सुनीता विलियम्स की वापसी का रास्ता साफ, अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा NASA का नया दल 

सुनीता विलियम्स की वापसी का रास्ता साफ, अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचा NASA का नया दल 

केप कैनवेरल (अमेरिका)। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लंबे समय से फंसे अंतरिक्ष यात्रियों बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स के स्थान पर अन्य अंतरिक्ष यात्रियों को तैनात करने के लिए एक दिन पहले रवाना हुआ ‘स्पेसएक्स’ का यान रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंच गया। इसके साथ ही विलियम्स और विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हो गया। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे चार नए अंतरिक्ष यात्री अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वे कुछ दिन विलियम्स और विल्मोर से स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। 

माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो दोनों फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को अगले सप्ताह फ्लोरिडा के तट के निकट जलक्षेत्र में उतारा जाएगा। विल्मोर और विलियम्स बोइंग के नए स्टारलाइनर कैप्सूल से पांच जून को केप कैनवेरल से रवाना हुए थे। दोनों एक सप्ताह के लिए ही गए थे लेकिन अंतरिक्ष यान से हीलियम के रिसाव और वेग में कमी के कारण ये लगभग नौ माह से अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं। 

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के कैनेडी अंतरिक्ष केंद्र से रवाना हुए अंतरिक्ष यात्रियों के नए दल में नासा से ऐनी मैक्लेन और निकोल एयर्स शामिल हैं। वे दोनों सैन्य पायलट हैं। इनके अलावा जापान के ताकुया ओनिशी और रूस के किरिल पेस्कोव भी रवाना हुए हैं और दोनों विमानन कंपनियों के पूर्व पायलट हैं। ये चारों लोग विल्मोर और विलियम्स के धरती के लिए रवाना होने के बाद अगले छह महीने अंतरिक्ष स्टेशन में बिताएंगे, जिसे सामान्य अवधि माना जाता है।

ये भी पढे़ं : डोनाल्ड ट्रंप ने की निर्वासन संबंधी 18वीं सदी के कानून के इस्तेमाल की घोषणा, न्यायाधीश ने लगाई रोक 

ताजा समाचार

Kanpur IIT कैंपस में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में हटवा रहे अतिक्रमण; पहले भी जारी हो चुकी नोटिस
Meerut: महिला ने प्रेमी साहिल के साथ पति को उतारा मौत के घाट, शव के 15 टूकड़े कर घर में दफनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
19 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन भारत और बांग्लादेश में मैत्री संधि से सहयोग के नये युग का हुआ था आगाज
प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से सड़ी बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 1.80 क्विंटल गांजा की खेप एसटीएफ ने पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: घूस लेते स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
मध्यप्रदेश: बांध में नौका डूब जाने के बाद चार बच्चों सहित सात लोग लापता