संभल जामा मस्जिद की पुताई के रंग को लेकर खड़ा हुआ विवाद

मस्जिद कमेटी ने पहले की तरह हरा और हल्का पीले रंग की बात कही

संभल जामा मस्जिद की पुताई के रंग को लेकर खड़ा हुआ विवाद

संभल, अमृत विचार: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में रंगाई पुताई की व्यवस्था को शनिवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग टीम कुछ श्रमिकों के साथ पहुंच गई। वहीं अब इस बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया है कि मस्जिद पर कौन सा रंग होगा। जामा मस्जिद कमेटी ने पहले की तरह हरा और हल्का पीला रंग कराए जाने की बात कही है तो साधु-संतों ने कहा है कि विवादित स्थल पर हरा रंग होगा तो फिर भगवा रंग भी होना चाहिए।

जामा मस्जिद कमेटी ने मस्जिद में रंगाई पुताई की इजाजत के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग को एक सप्ताह में जामा मस्जिद के बाहरी हिस्से में रंगाई-पुताई का आदेश दिया है। रंगाई- पुताई का काम शुरू करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के अधिकारी कुछ मजदूरों के साथ शनिवार को जामा मस्जिद पर पहुंचे। इसी दौरान जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट ने कहा कि मस्जिद पर पहले की तरह हरा और हल्का पीला रंग होगा। वहीं दूसरी तरफ जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मुकदमे के पक्षकार बाल योगी दीनानाथ और महंत ऋषिराज गिरि ने कहा कि  विवादित स्थल पर हरा रंग कराने की बात की जा रही है तो फिर उस पर भगवा रंग भी होना चाहिए। कहा कि यह बिल्डिंग किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि सरकारी है। ऐसे में उस पर केवल सफेद रंग किया जाना चाहिए। दोनों पक्षकारों ने डीएम व एसपी से मिलकर अपनी मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी दिया है। महंत ऋषिराज गिरि ने तो इस मांग के साथ ही प्रशासन के सामने वहां पूजा का अधिकार देने की मांग भी रखी। रंग का विवाद खड़ा होने पर एएसआई मस्जिद पर रंगाई का काम शुरू नहीं करा पाई। जामा मस्जिद के सचिव मशहूद अली फारूखी ने बताया कि एएसआई के अधिकारियों ने आज कितना मेटेरियल लगेगा और कितनी लेबर लगाई जायेगी, इसका आकलन किया है। वह रविवार से काम शुरू कराने की बात कहकर गये हैं।

ताजा समाचार