प्रयागराज: यूपी बोर्ड की कॉपियों का प्रदेश के 261 केंद्रों पर 19 मार्च से मूल्यांकन, सचिव ने सभी DIOS को दिए निर्देश

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियों (उत्तर पुस्तिकाओं) का मूल्यांकन प्रदेश 261 केंद्रों पर 19 मार्च से होने जा रहा है। मूल्यांकन केंद्रों पर बाहरी लोगों और मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में परीक्षक प्रतिदिन 45-50 कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे। मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण पर्यवेक्षक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट प्रतिदिन करेंगे। मूल्यांकन वाली कॉपियों की प्रतिदिन रैंडम चेकिंग होगी जिससे कि मूल्यांकन की गुणवत्ता बनी रहे।
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि मूल्यांकन के लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव, जेडी, डीआईओएस सहित अन्य अधिकारी बोर्ड मुख्यालय पर दो दिवसीय मूल्यांकन कार्यशाला 17 और 18 मार्च को शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी 261 मूल्यांकन केंद्रों पर वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी के दायरे में मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होकर 15 दिन में पूरा होगा। मूल्यांकन केंद्रों के बाहर पुलिस बल तैनात रहेगा जिससे कि बाहरी लोग अंदर न आ सकें।
उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के दौरान सभी कक्ष निरीक्षक अपना पहचान पत्र अपने पास रखेंगे लेकिन मूल्यांकन की सुचिता को देखते हुए कोई भी कक्ष निरीक्षक अपने पास मोबाइल फोन नहीं रख सकेगा और न ही मूल्यांकन केंद्र के भीतर ले जा सकेंगे। मूल्यांकन केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर सख्ती से प्रतिबंध रहेगा।
सचिव भगवती सिंह ने बताया कि मूल्यांकन 15 दिन के भीतर पूरा होगा जिससे कि रिजल्ट समय से घोषित हो सके। सचिव ने बताया कि जिन कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका रहेगा उनकी रैंडम चेकिंग प्रतिदिन होगी जिससे कि किसी भी परीक्षार्थी के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान कोई गड़बड़ी न हो सके। उन्होंने बताया कि सभी अपर सचिव, जेडी और डीआईओएस को मूल्यांकन से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें- प्रयागराज: अंतिम संस्कार में गए युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम