Bareilly: गर्मी की छुट्टी में मुंबई का सफर नहीं आसान...चंद मिनटों में ट्रेनों की बर्थें हो रहीं फुल

बरेली, अमृत विचार। महाकुंभ और होली के बाद समर सीजन में ट्रेनों का हाल क्या होने वाला है, इसका अंदाजा मुंबई जाने वाले ट्रेनों की बुकिंग के दौरान लगाया जा सकता है। बरेली से मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेनों में हालत ये है कि ट्रेन चलने से दो माह पहले बुकिंग चालू होने के चंद मिनटों बाद ही लंबी वेटिंग शुरू हो जा रही है। ये स्थिति तब है जब बरेली से मुंबई के लिए सप्ताह में तीन ट्रेनें चल रही हैं।
दरअसल ट्रेनों में आरक्षण कराने को रेलवे का नियम 60 दिन पहले बुकिंग कराने का है। लेकिन अधिकतर ट्रेनों में स्थिति ये है कि 60 दिन पहले सुबह 8 बजे जैसे ही बुकिंग चालू होती है तो चंद मिनटों बाद ही वेटिंग दिखाने लगता है। खास तौर से मुंबई जाने वाली ट्रेनों की स्थिति ये है। इज्जतनगर रेल मंडल प्रशासन 09075 मुंबई सेंट्रल-काठगोदाम व 09076 काठगोदाम मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन का संचालन कर रहा है। शनिवार को मुंबई से चलने वाली इस ट्रेन की बुकिंग 14 मई के लिए शुरू हुई तो चंद मिनटों बाद ही एसी तृतीय श्रेणी में वेटिंग 73 हो गई। जबकि द्वितीय श्रेणी एसी में 32 वेटिंग दिखाने लगा। बड़ी तादाद में यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल सके। सबसे ज्यादा मारामारी मुंबई से बरेली की तरफ आने वाली ट्रेनों में है। इधर से जाने मुंबई को जाने वाली ट्रेनों में स्थिति फिर भी बेहतर है।
मुंबई और बरेली के बीच ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन संख्या ट्रेन का नाम स्थिति तिथि श्रेणी
22975 बांद्रा-रामनगर रिग्रेट 08 मई स्लीपर
22975 बांद्रा-रामनगर 37वेटिंग 08 मई एसी थर्ड
09075 मुंबई-काठगोदाम 105 वेटिंग 07मई स्लीपर
09075 मुंबई-काठगोदाम 80 वेटिंग 07मई एसी थर्ड
14313 एलटीटी-बरेली 91 वेटिंग 05 मई स्लीपर
14313 एलटीटी-बरेली 30 वेटिंग 05 मई एसी थर्ड