ऑस्ट्रेलिया में भरी हुई बंदूक के साथ विमान में चढ़ा किशोर, पूर्व बॉक्सर ने पकड़ा...PM अल्बनीज बोले-यह घटना चिंताजनक

ऑस्ट्रेलिया में भरी हुई बंदूक के साथ विमान में चढ़ा किशोर, पूर्व बॉक्सर ने पकड़ा...PM अल्बनीज बोले-यह घटना चिंताजनक

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में एक 17 वर्षीय किशोर भरी हुई बंदूक के साथ विमान में चढ़ गया लेकिन पायलट और दो यात्रियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह घटना विक्टोरिया राज्य के एवलॉन हवाई अड्डे पर हुई जहां लड़के को निहत्था कर हिरासत में ले लिया गया। संदिग्ध को पकड़ने वाले यात्री बैरी क्लार्क ने बताया कि लड़के ने खुद को रखरखाव कर्मचारी बताया था और विमान के प्रवेश द्वार पर जब फ्लाइट अटेंडेंट ने उससे पूछताछ की तो वह भड़क गया। मैंने उस ओर देखा और एक सेकेंड के भीतर मुझे बंदूक का बैरल नजर आ गया। 

पूर्व पेशेवर बॉक्सर क्लार्क ने बताया कि उन्होंने लड़के को पीछे से दबोचा और उसकी बंदूक तथा फ्लाइट अटेंडेंट को अलग-अलग दिशा में फेंक दिया ताकि गोली चलने पर कोई हताहत न हो। विक्टोरिया पुलिस अधीक्षक माइकल रीड ने संवाददाताओं को बताया कि विक्टोरिया के बैलाराट का रहने वाला यह लड़का हवाई अड्डे की सुरक्षा बाड़ में एक छेद करके विमान की सीढ़ियों तक पहुंच गया था। रीड ने लड़के को पकड़ने का श्रेय क्लार्क, विमान के पायलट और एक अन्य यात्री को दिया।

रीड ने कहा, "यह उस विमान के यात्रियों के लिए बहुत भयावह घटना रही होगी और विक्टोरिया पुलिस उन यात्रियों की बहादुरी की सराहना करती है जो उस किशोर को काबू करने में सफल रहे।" सिडनी जाने वाली जेटस्टार एयरवेज फ्लाइट 610 में करीब 150 यात्री थे। घटना के बाद उड़ान रद्द कर दी गयी। जांच अपराध दस्ते द्वारा की जा रही है।

पुलिस के बयान में कहा गया है कि लड़के पर कई आरोप लगाए गए हैं जिसमें विमान पर अवैध रूप से नियंत्रण करना, बम विस्फोट की अफवाह फैलाना और बंदूक रखना शामिल है। किशोर को अदालत में पेश करने के लिए हिरासत में भेज दिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि देश में हवाई अड्डों की सुरक्षा मजबूत है, लेकिन यह घटना चिंताजनक है। उन्होंने कहा, "मैं पुलिस और विमानन अधिकारियों के त्वरित जवाबी कदम की सराहना करता हूं।" एवलॉन हवाई अड्डे के प्रमुख एरी सस ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच कर रहा है। 

ये भी पढे़ं : डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसी सुनीता विलियम्स के घने बालों की सराहना की, कहा-जल्द धरती पर वापस लाया जाएगा

ताजा समाचार

Kanpur IIT कैंपस में नगर निगम के अधिकारी पुलिस की मौजूदगी में हटवा रहे अतिक्रमण; पहले भी जारी हो चुकी नोटिस
Meerut: महिला ने प्रेमी साहिल के साथ पति को उतारा मौत के घाट, शव के 15 टूकड़े कर घर में दफनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
19 मार्च का इतिहास: आज ही के दिन भारत और बांग्लादेश में मैत्री संधि से सहयोग के नये युग का हुआ था आगाज
प्रयागराज: छत्तीसगढ़ से सड़ी बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 1.80 क्विंटल गांजा की खेप एसटीएफ ने पकड़ी, तीन तस्कर गिरफ्तार
लखनऊ: घूस लेते स्टाफ नर्स का वीडियो वायरल, जांच के आदेश
मध्यप्रदेश: बांध में नौका डूब जाने के बाद चार बच्चों सहित सात लोग लापता