Kanpur: विज्ञान संकाय के एचओडी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, पार किया लाखों का माल

Kanpur: विज्ञान संकाय के एचओडी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, पार किया लाखों का माल

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला अपनी सहेली के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान करने गई थी। इस दौरान चोरों ने घुसकर कीमती सामान और लाखों रुपये की नकदी पार कर दी। इस पर वह महिला ने पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। 
   
कल्याणपुर थानाक्षेत्र के नवशील धाम में रहने वाली हेमलता शर्मा के अनुसार उनके दामाद पंकज गोस्वामी बिरला यूनिवर्सिटी रांची में विज्ञान संकाय के एचओडी हैं। बताया कि वह अपने बेटी दामाद के घर में रहती हैं। 23 फरवरी को रात करीब आठ बजे कुंभ स्नान के लिए अपनी सहेली के साथ प्रयागराज गई थी और अगले दिन 24 फरवरी को दोपहर करीब तीन बजे वापस घर आ गई। 

इस दौरान घर में घुसते देखा तो चोरों ने दरवाजे की कुंडी में लगे पेचों को खोलकर घर में रखा कीमती सामान और लाखों रुपये कीमत की ज्वैलरी पार कर दी। इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच कर पूछताछ की। इस संबंध में कल्याणपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार के अनुसार तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। उनके अनुसार आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे हैं, कि आखिर चोर कहां से घुसे होंगे। जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur पहुंचे गौतम अदाणी, डिफेंस एंड एयरोस्पेस की फैक्ट्री का किया दौरा