Kanpur में एक के बाद एक पांच बसों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने पाया काबू, लाखों का हुआ नुकसान

Kanpur में एक के बाद एक पांच बसों में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने पाया काबू, लाखों का हुआ नुकसान

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक के बाद पांच बसों में भीषण आग लग गई। आग की ऊंची-ऊंची लपटों से वहां पर हड़कंप मच गया। तेज हवा के कारण आग के फैलने की आशंका थी। राहगीरों की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।  
 
यशोदानगर इलाके के कुंजबिहार में मंगलवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से चार बसें जल गईं। किदवाईनगर और फजलगंज फायर स्टेशन के दमकल वाहनों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। कुंज बिहार निवासी राजेश पांडेय ट्रांसपोर्ट सर्विस चलाते हैं। उनके पास आठ बसें हैं जिन्हें वह फैक्टरियों में कर्मचारियों को लाने ले जाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट पर लगाए हैं। उनके घर के सामने खाली प्लॉट पड़ा है। सभी बसें रात में इसी प्लॉट में ही खड़ी होती हैं। 

इस प्लॉट में पीछे की तरफ काफी कूड़ा भी जमा है। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे के आसपास अचानक एक बस में से आग की लपटें निकलने लगीं। बसों को जलते देखा एक राहगीर ने शोर मचाया, तो राजेश बाहर आए और पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तेज हवा के कारण आग एक बस से पांचों बसों में पहुंच गई और वह धू-धूकर जलने लगीं। आग बढ़ती देखकर उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन किया। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंचती, तब तक आग विकराल हो गई। दमकल कर्मियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। 

इस संबंध में मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि किदवईनगर और फजलगंज फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां भेजी गई हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। फिलहाल आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। दो बसें सीएनजी और तीन डीजल की बताई जा रही हैं। इसी प्रकार नवाबगंज थानाक्षेत्र में विकास भवन के अंदर जंगल में देर रात आग लग गई। घटनास्थल पर कर्मचारियों की सूचना पर दो दमकल पहुंची और आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें- CA इंटरमीडिएट रिजल्ट: बेटियों ने मारी बाजी, कानपुर में अदनान बने टॉपर, जिले का नाम किया रौशन