Bareilly: सर्विस लेन निर्माण...महीनों के लिए ठप हो जाएंगे फरीदपुर के उद्योग ?

Bareilly: सर्विस लेन निर्माण...महीनों के लिए ठप हो जाएंगे फरीदपुर के उद्योग ?

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से फतेहगंज पूर्वी तक नेशनल हाईवे के किनारे एनएचएआई के सर्विस लेन बनाने की तैयारी का विरोध शुरू कर दिया है। उद्यमियों का कहना है कि सर्विस लेन निर्माण के दौरान बिजली सप्लाई बाधित होने से उद्योगों के महीनों प्रभावित रहने की आशंका है। बड़े पैमाने पर सड़क किनारे लगे पेड़ों को भी काटा जाएगा जो पर्यावरण के अनुकूल नहीं रहेगा। औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष ने इस बारे में उपायुक्त उद्योग को पत्र लिखा है।

इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से फतेहगंज पूर्वी की दूरी करीब 30 किमी है। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे का निर्माण करते समय एनएचआई ने सर्विस लेन नहीं बनाई। अब सर्विस लेन बनाने की तैयारी की जा रही है। फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने उपायुक्त उद्योग को लिखे पत्र में कहा है कि नकटिया से फरीदपुर औद्योगिक फीडर तक 33 और 11 केवी के साथ लोकल लाइन भी खींची गई है। सर्विस लेन का निर्माण करने के लिए तीनों लाइनों पर सप्लाई बंद करनी पड़ेगी।

अध्यक्ष का कहना है कि बिजली सप्लाई ठप होने से आम लोगों को तो भारी असुविधा होगी ही, फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र की करीब 200 औद्योगिक इकाइयां भी प्रभावित होंगी। सर्विस लेन बनने से बड़ा राजस्व खर्च होगा, साथ ही सड़क किनारे हजारों पेड़ भी काटे जाएंगे जिसका असर पर्यावरण पर पड़ेगा। सर्विस लेन अगर एनएचएआई को बनानी ही थी तो तभी बनाते जब आठ साल पहले हाईवे का निर्माण किया गया था। अब इससे फायदा और नुकसान ज्यादा होगा। सबसे ज्यादा उद्यमी प्रभावित होंगे।

कमियां गिनाने पर सर्विस लेन बनाने की बात
फरीदपुर औद्योगिक क्षेत्र के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने बताया कि पिछले दिनों जिला उद्योग बंधु की बैठक में एनएचआई की ओर से एक्सेस की अनुमति कराने के लिए भेजे गए नोटिसों का विरोध किया गया था और मुद्दा उठाया गया था कि एनएचएआई ने सर्विस लेन तक नहीं बनाई। कहा कि कमियां गिनाने पर एनएचआई ने सर्विस लेन बनाने के लिए तो कह दिया है, लेकिन इसका नुकसान उद्यमियों को कितना होगा, यह नहीं सोचा है।