रामपुर : कार में बैठे पूर्व जिपं अध्यक्ष के पुत्र पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान

रामपुर : कार में बैठे पूर्व जिपं अध्यक्ष के पुत्र पर जानलेवा हमला, भागकर बचाई जान

बिलासपुर, अमृत विचार। घर के गेट पर अपने चार पहिया वाहन में बैठे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पुत्र पर कुछ व्यक्तियों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने कार के शीशे तोड़ दिए। पूर्व जिपं अध्यक्ष के पुत्र ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है।

घटना  मंगलवार शाम 5 बजे की है। पूर्व जिपं अध्यक्ष अब्दुल सलाम के पुत्र अब्दुल मोमिन नैनीताल हाईवे स्थित गांव पंजाबनगर में अपने आवास के सामने कार में बैठा हुआ था। तभी वहां कार सवार कुछ हमलावर आ गए। पूर्व जिपं अध्यक्ष के पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने कार के शीशे तोड़ दिए। पुत्र को पीटने का प्रयास करने लगे लेकिन, किसी तरह पुत्र ने कार की खिड़की खोल ली और भागकर घर में घुस गया। साथ ही उसने भीतर से मकान का गेट बंद कर लिया। हमलावर काफी देर तक हंगामा करते रहे और गाली गलौच के बाद मौके से भाग गए। हमले की सूचना पाकर पूर्व जिपं अध्यक्ष के मकान पर ग्रामीणों और समर्थकों की भारी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।  उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और उनके पुत्र से पूछताछ कर घटना से संबंधित तथ्य जुटाए। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने नदी की भूमि को कब्जा मुक्त कराने को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया था। उनकी शिकायत पर राजस्व टीम ने कार्रवाई करते हुए भूमि को कब्जा मुक्त करा दिया। जमीन पर कब्जा जमाए बैठे लोग उनसे इसी बात की रंजिश रखने लगे। मंगलवार की शाम उन्होंने इसी रंजिश के चलते उनके पुत्र पर जानलेवा हमला किया। पुत्र ने घर में भागकर अपनी जान बचाई, वर्ना अनर्थ हो जाता। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि वह पुलिसकर्मियों के साथ  मौके पर गए थे। लेकिन अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर प्राप्त होने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।