संभल : ब्राहृमणों ने किया मंत्रोच्चार, मुस्लिम बच्ची ने रखी पहली ईंट

संभल के दीपा सराय में विधि विधान से शुरु हुआ पुलिस चौकी निर्माण का कार्य

संभल : ब्राहृमणों ने किया मंत्रोच्चार, मुस्लिम बच्ची ने रखी पहली ईंट

संभल, अमृत विचार। संभल के मुस्लिम आबादी वाले  दीपा सराय इलाके में  पुलिस चौकी के लिए भवन निर्माण का काम शुरु हुआ तो  ब्राह्मणों ने जहां वैदिक मंत्रोच्चार कर पूजन किया वहीं मुस्लिम बच्ची अनाया ने  पुलिस चौकी निर्माण की पहली ईंट रखी। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौजूद लोगों को मिठाई का वितरण किया। कहा कि पुलिस चौकी अपराधियों की हरकतों पर लगाम लगाकर आम जन मानस को सुरक्षा का माहौल प्रदान करने का काम करेगी।

दीपा सराय में सोमवार को पुलिस ने अजमल चौक पर पुलिस चौकी निर्माण की कवायद शुरु कर पुलिस चौकी भवन के लिए बुनियाद खुदवाने का काम किया था। मंगलवार को पुलिस चौकी निर्माण के लिए ईंट से लेकर सीमेंट तक सारा सामान पहुंच गया। इसके साथ ही निर्माण कार्य शुरु करने से पहले शिलान्यास का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंडितों ने शिलान्यास के लिए अनुष्ठान कर वैदिक मंत्रोच्चार किया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र के साथ ही सीओ असमोली कुलदीप सिंह व नखासा थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह भी पूजन में शामिल हुए। पूजन के बाद भवन निर्माण के लिए पहली ईंट रखने के लिए नखासा थाना क्षेत्र की ही रहने वाली मुस्लिम परिवार की बच्ची अनाया को बुलाया गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र व सीओ कुलदीप सिंह के साथ मिलकर अनाया ने पुलिस चौकी निर्माण के लिए पहली ईंट रखी। अनाया को पुलिस की तरफ से भेंट और मिठाई भी दी गई।। बच्ची ने कहा कि पुलिस चौकी बनाने के लिए पहली ईंट उसने रखी तो  उसे बहुत अच्छा लगा। बच्ची ने कहा कि वह खुद भी बड़े होकर डीएम बनना चाहती है। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद इलाके के लोगों को मिष्ठान का वितरण किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने कहा कि पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरु हुआ है तो जल्द ही पुलिस चौकी भवन बनकर तैयार हो जायेगा। पुलिस चौकी सीसीटीवी व अन्य आधुनिक सुविधओं से युक्त होगी। पुलिस चौकी बन जाने से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिलने के साथ ही अपराधियों पर भी सख्त कार्रवाई हो पायेगी।