बदायूं : फोन पर बात करके घर से निकली युवती, फंदे पर मिला शव

बदायूं : फोन पर बात करके घर से निकली युवती, फंदे पर मिला शव

बदायूं, अमृत विचार। उसहैत थाना क्षेत्र के गांव घसनगला निवासी आशीष कुमार ने अपनी बहन आरती देवी (18) की शादी कुछ महीने पहले जिला फर्रुखाबाद क्षेत्र के कस्बा कंपिल निवासी एक युवक से तय की थी।

सोमवार रात युवती के पास किसी का फोन आया। युवती ने कुछ समय फोन पर बात की। जिसके बाद बिना परिजनों को बताए रात में घर से बाहर चली गई थी। मंगलवार सुबह वह घर पर नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी तलाश की। गांव के पास खुद के खेत के पेड़ पर युवती का शव लटका मिला। परिजनों में कोहराम मच गया। आशीष कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बहन के फंदा लगाने की सूचना दी। थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें - बदायूं : अपहरण करके फिरौती मांगने का वांछित आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल