लखीमपुर खीरी : सीडीओ ने बीएसए-डीआईओएस दफ्तर में मारा छापा, 25 कर्मचारी मिले नदारद

सीडीओ ने गैर हाजिर मिले कर्मचारियों को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

लखीमपुर खीरी : सीडीओ ने बीएसए-डीआईओएस दफ्तर में मारा छापा, 25 कर्मचारी मिले नदारद

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने मंगलवार को सुबह 10.10 बजे डीआईओएस और बीएसए दफ्तर व वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ को देख दफ्तरों में अफरातफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने कार्यालय में उपस्थिति पंजिका, साफ-सफाई आदि व्यवस्थाओं को जायजा लिया। 25 कर्मचारी नदारद मिला, जिनका नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सीडीओ ने यह भी कहा है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीडीओ ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में नौ कर्मचारियो के सापेक्ष मात्र दो कर्मचारी उपस्थित पाए गए और सात कर्मचारी प्रधान सहायक अश्विनी कुमार वर्मा, वरिष्ठ सहायक अशोक कुमार सिंह, तौसिफ अहमद, सुरेन्द्र कुमार भारती, राजेश कुमार, आशीष कुमार, परिचायक मंजीत निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले। सीडीओ को बताया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक बोर्ड परीक्षाओं की जांच करने गए हैं। पश्चात सीडीओ बीएसए दफ्तर पहुंचे, जहां बीएसए प्रवीन कुमार तिवारी एवं सहायक लेखाधिकारी गिरिजा शंकर पांडेय सहित कार्यालय में 20 कर्मचारियो के सापेक्ष मात्र 06 कर्मचारी उपस्थित पाए गए। सीडीओ ने बताया कि 14 कर्मचारी प्रधान सहायक अनिल वाजपेयी, परिचायक अवशेष कुमार, एमआईएस शशि पाल यादव, डीसीजी रेनू श्रीवास्तव, डीसी (आईईडी) माला श्रीवास्तव, डीसीटी विशाल गिरि, डीसी (एमआईएस) पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, डीसीएन आलोक रंजन, डीसी.नेहा चौहान, क्लर्क सुमन लता पांडेय, एकाउंटेन्ट रोहित बरनवाल, सीओ ऋषि सिंह, पत्रवाहक उमेश चन्द्र, किरन मेहता निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले। वित्त एवं लेखाधिकारी सहित कार्यालय में तैनात सभी चार कर्मचारी वरिष्ठ लेखा परीक्षक रियाज, लेखाकार राजीव कुमार दीपक अवस्थी, कनिष्ठ सहायक जावेद अख्तर निरीक्षण के समय अनुपस्थित मिले।

दफ्तरों में समय से पहुंचें अधिकारी-कर्मचारी
सीडीओ अभिषेक कुमार ने कहा है कि दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी समय से पहुंचें। इस तरह के निरीक्षण नियमित तौर पर किए जाएंगे। विलंब से दफ्तर पहुंचने वाले और अपनी सीट से गायब रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों से जवाब मांगा जाएगा। यदि संतोषजनक जवाब न मिला तो कार्रवाई भी होना तय है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: परीक्षा देकर निकले छात्र को पीटा, कार से अगवा करने की कोशिश...दो लोगों पर FIR