लखीमपुर खीरी: गला घोंटकर की गई थी सोहिल की हत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

लखीमपुर खीरी/बिजुआ, अमृत विचार: थाना भीरा के गांव रणा देवरिया के मजरा नई बस्ती निवासी 14 वर्षीय सोहिल की गला घोंटकर हत्या की गई थी। इस बात की पुष्टि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है।
उधर, बवाल की आशंका पर सोमवार को पूरा गांव छावनी बना रहा। कई थानों की पुलिस और पीएसी के साथ सीओ गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे। परिवार वालों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया।
गांव रणा देवरिया के मजरा नई बस्ती निवासी अशोक राज का पुत्र सोहिल (14) शनिवार की रात पड़ोस में हो रहे एक तिलक समारोह में शामिल होने गया था। रविवार की सुबह उसका शव गांव के ही छोट्टन के खेत में बने मचान पर लटका बरामद हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें उसकी गला घोंटकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। इसके बाद बवाल की आशंका को लेकर पुलिस सतर्क हो गई।
पोस्टमार्टम के बाद देर शाम शव पहुंचने के बाद से गांव में पीएसी के साथ ही भीरा, फूलबेहड़, गोला पुलिस को तैनात किया गया। सीओ गोला गजेन्द्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ गांव में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखे रहे। साथ ही संभ्रांत लोगों के साथ परिवार वालों को भी कठोर कार्रवाई का आश्वासन देकर समझाते रहे, ताकि माहौल न बिगड़े। सुबह करीब 11 बजे भारी पुलिस बल की मौजूदगी में परिवार वालों ने गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। तब जाकर पुलिस अफसरों ने राहत महसूस की। पुलिस ने मृतक के पिता अशोक कुमार राज की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
किशोर की गला घोंटकर हत्या होने की पुष्टि हुई है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही हत्या में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा- गवेंद्र सिंह, सीओ गोला।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: भाकिसं को डीएम कार्यालय पर जाने से रोका, पुलिस से हुई तीखी बहस