कासगंज: दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मिलीं राज्य महिला आयोग की सदस्य, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

गंजडुंडवारा, अमृत विचार: थाना क्षेत्र के गांव में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ पहुंचीं, जहां उन्होंने छह वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने गंजडुंडवारा इंस्पेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोप पत्र दाखिल कर मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलवाए जाने के निर्देश दिए हैं।
कस्बे में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ मंगलवार सांय दुष्कर्म पीड़िता 6 वर्षीय बालिका से मिलने पहुंचीं। उन्होंने बच्ची से मुलाकात कर उसका हाल जाना और परिजनों को आरोपियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान रेनू गौड़ ने कहा कि मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने परेशान बालिका के परिजनों को मदद का भरोसा भी दिया है।
उन्होंने पीड़िता बच्ची की पढ़ाई हेतु सहायता दिलाए जाने एवं मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं के उत्पीड़न को लेकर पूरी तरह से सजग है।
यह भी पढ़ें- कासगंज : ट्रेन की बोगी के नीचे से उठा धुआं, ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री