लखीमपुर खीरी: सामूहिक विवाह में 330 जोड़ों ने लिए एक दूजे के संग सात फेरे, तीन का पढ़ा गया निकाह

लखीमपुर खीरी: सामूहिक विवाह में 330 जोड़ों ने लिए एक दूजे के संग सात फेरे, तीन का पढ़ा गया निकाह

लखीमपुर खीरी/गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज स्थित राजेंद्र गिरि स्टेडियम में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह आयोजित किया गया, जिसमें 330 जोड़ों ने सात फेरे लिए। वहीं, तीन जोड़ों का काजी ने निकाह पढ़वाया।

WhatsApp Image 2025-03-02 at 19.20.23

मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरि ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अब बेटियां अपने पिता पर बोझ नहीं रहेंगी। केंद्र और प्रदेश सरकार ने संकल्प लिया है कि धनाभाव एवं दहेज की वजह से किसी भी बेटी की शादी नहीं रुकेगी। उनकी शादी धूमधाम से करवाई जाएगी। उन्होंने नवदंपतियों पर पुष्प वर्षा भी की।

WhatsApp Image 2025-03-02 at 19.20.22

जिला समाज कल्याण अधिकारी तेजस्वी मिश्रा, बीडीओ कुंभी हनुमान प्रसाद मिश्र, ब्लॉक प्रमुख विमल वर्मा, एडीओ समाज कल्याण समरसिंह राणा, एडीओ पंचायत अवनीश त्रिपाठी ने प्रतीकात्मक रूप से पांच जोड़ों को विवाह के प्रमाण पत्र व उपहार वितरित किए। विवाह पंडाल में 90 वेदियां बनाई गईं, जिसमें एक वेदी पर चार जोड़ों के बैठने की व्यवस्था रही। 

आचार्य सोमनाथ तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया। उनके साथ अतुल मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, मनोज बाजपेई, रमेश जोशी, जितेंद्र शास्त्री, अखिलेश तिवारी, शगुन बाजपेई, अनुराग तिवारी समेत 30 पुरोहित रहे। संचालन विधानसभा संयोजक अवधेश मिश्रा ने किया। इस दौरान ब्लॉक बिजुआ प्रतिनिधि वीरेंद्र भूषण, बिजुआ बीडीओ महावीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य धर्मेंद्र भारती, सुरेंद्र साहनी, रामगुलाम पांडेय, अचल श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा आदि भी शामिल हुए।

तीन मुस्लिम जोड़ों को पढ़ाया कबूल
श्री राजेंद्र गिरि स्टेडियम में सजाए गए पंडाल में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 333 जोड़ों की शादी हुई, जिनमें तीन मुस्लिम जोड़े कोर्रैया के उस्मान अली का साजिदा, सिंगाही के सरताज का रोशनी और देवकली के चांद का सुजाना के साथ मौलाना हारून रशीद ने निकाह पढ़वाया।

प्रत्येक जोड़े को उपहार सहित मिली 51 हजार की धनराशि
समाज कल्याण विभाग की ओर से कराए गए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नवविवाहित जोड़ों को 10 हजार का सामान दिया गया, जिसमें वर-वधू के वस्त्र, चुनरी, पायल, बिछिया, आठ किलोग्राम चांदी का डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्रॉली बैग, तसला और सौंदर्य प्रसाधन की किट शामिल थी। अनुदान के रूप में वधू के खाते में 35 हजार रुपये और छह हजार रुपये विवाह की रस्मों पर खर्च किए गए।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पार्टी में जमकर चले लाठी-डंडे और कुर्सियां, मची भगदड़

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां
शिवनेरी किले में मधुमक्खियों का हमला, 60 लोग घायल
एसजीपीजीआई: दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित युवती को दिया नया जीवन, ब्रेन स्ट्रोक ने कर दी थी हालत नाजुक
Kanpur में सिपाहियों को जान से मारने का प्रयास: गहरे पानी में नहाने से रोका तो दबंगों ने किया पथराव, तीन घायल, हैलट में भर्ती
Kanpur में दुष्कर्म पीड़िता का वीडियो किया वायरल, आरोपी बोला- 'मुकदमा वापस लो वर्ना सुसाइड करने पर मजबूर कर दूंगा'
बहराइच: जहरखुरानी गिरोह का शिकार हुआ युवक, तीन दिन से पड़ा था सड़क किनारे