कानपुर में दोस्त के साथ गंगा नहाने गया कारोबारी का पुत्र डूबा...मौत; इकलौते बेटे के जाने के बाद परिवार में मचा कोहराम

कानपुर में दोस्त के साथ गंगा नहाने गया कारोबारी का पुत्र डूबा...मौत; इकलौते बेटे के जाने के बाद परिवार में मचा कोहराम

कानपुर, अमृत विचार। दोस्त के साथ गंगा नहाने गया शहर के कारोबारी का पुत्र गंगा में डूब गया। इस दौरान वहां पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने किसी तरह गंगा में कूदकर उसे बाहर निकाला इसके बाद बिठूर के एक अस्पताल ने उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने देर रात मृत घोषित कर दिया। इकलौते बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम च गया।

कल्याणपुर के आईआईटी गेट के पास रहने वाले हरनाम सिंह यादव शहर के बड़े कारोबारी हैं। सर्वेश्वर नाम से उनका बिल्डिंग मैटेरियल का बड़ा काम है साथ ही कई ट्रक चलते हैं। उनका इकलौता 22 वर्षीय पुत्र प्रांजुल यादव सोमवार को अपने दोस्त विनय मिश्रा निवासी इंदिरा नगर के साथ गंगाबैराज पर कल्लूपुरवा की ओर गंगा नहाने गया था। जहां नहाने के दौरान वह गहरे में जाकर डूबने लगा। 

इससे वहां अफरातफरी मच गई। दोस्त के शोर मचाने पर घाट किनारे लोग दौड़े और गंगा में कूदकर प्रांजुल को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी जिससे परिवार में हड़कंप मच गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बिठूर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात तीन बजे उसने दम तोड़ दिया। कोहना इंस्पेक्टर अवधेश कुमार के अनुसार पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया। किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। अगर कोई तहरीर देते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- कानपुर में नलकूप के ट्रांसफार्मर मे लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर