कानपुर में नलकूप के ट्रांसफार्मर मे लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका

कानपुर, अमृत विचार। रेउना थानाक्षेत्र के अंतर्गत मवई माधव गांव के एक ट्यूबवेल में एक युवक का शव ट्रांसफार्मर में लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान पीयूष सचान के रूप में हुई।
परिजनों ने हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रेउना थानाक्षेत्र के गांव बेहूंटा गांव निवासी बल्लू उर्फ पीयूष पुत्र वीरेंद्र सचान (32) था। वह अपने माता-पिता, दो बड़े भाइयों के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि बीती शाम वह घर से किसी काम के लिए निकला था। लेकिन काफी देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों ने ढूढ़ने शुरू किया।
इधर, अगली सुबह गांव से दो किलोमीटर दूरी पर पड़ोसी गांव मवई माधव निवासी जयप्रकाश के ट्यूबवेल में ट्रांसफॉर्म के पोल से शव लटकता मिला है। जिसकी सूचना उनके द्वारा लाइनमैन व थाना रेवना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थाना रेवना प्रभारी जसवंत सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्तल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- कानपुर का चकेरी इलाजा अपराधियों के लिए बना आफत; ढोल बजाकर निकाला शातिर का जुलूस, जिलाबदर कर सीमा से किया बाहर