कानपुर में महिला का गला दबाकर तमंचा लगा मांगी रंगदारी: मुकदमा वापस लेने के लिए घटना का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

काकादेव के नवीन नगर एल ब्लॉक की घटना

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपियों ने महिला के घर पर जाकर धमकाते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने तमंचा दिखाकर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ काकादेव पुलिस से शिकायत की है।

नवीन नगर एल ब्लॉक निवासी सोनी ने पुलिस को बताया कि 12 फरवरी को इलाके के कौशल ने अपने भाई रिंकू और साथी मुरब्बा के साथ मिलकर उसे उसके भाई अन्नू और मां तारावती को लाठी-डंडों से मारपीट की। आरोप है, कि मारपीट में हाथ टूट गया और सिर में चोटें आ गई। वहीं भाई अन्नू के पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

आरोप है, कि अन्नू पर गाड़ी चढ़ाने दी थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्जकर कौशल को गिरफ्तार किया था। आरोप है, कि रविवार देर रात कौशल का साथी बिठूर निवासी युवक जिस पर काकादेव, अर्मापुर, नजीराबाद और चौबेपुर थाने में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं, अपने साथियों के साथ उसके घर पर आया।

आरोप है, कि उसने गालीगलौज करते हुए मारपीट की और गला दबाने का प्रयास करते हुए तमंचा दिखाकर मुकदमा वापस लेने की धमकी देकर पांच हजार की रंगदारी मांगी। इस घटना के कारण वह लोग दहशत में हैं। इस संबंध में काकादेव इंस्पेक्टर मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि जानकारी हुई है, पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में दोस्त के साथ गंगा नहाने गया कारोबारी का पुत्र डूबा...मौत; इकलौते बेटे के जाने के बाद परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार