शाहजहांपुर: इग्नू में पाना है प्रवेश तो जल्दी कर लें आवेदन, तारीख बढ़ने से मिली राहत

शाहजहांपुर, अमृत विचार: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि (इग्नू) में प्रवेश एवं पुनः पंजीकरण की तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। एसएस कॉलेज अध्ययन केंद्र के समन्वयक प्रो. प्रभात शुक्ल ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के वरिष्ठ निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने जनवरी 2025 सत्र में ऑनलाइन एवं ओडीएल विधा में स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, परास्नातक डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है।
उन्होंने बताया कि इग्नू ने स्नातक एवं परास्नातक स्तर में जनवरी 2024 और जुलाई 2024 में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों के लिए पुनः पंजीकरण के लिए भी अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक है। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रवेश या पुनःपंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - शाहजहांपुर: दो बाइकों की टक्कर में पत्नी की मौत, पति घायल