Agitation warning : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अटेवा ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

Barabanki, Amrit Vichaar: पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) की बहाली के लिए अटेवा-पेंशन बचाओ मंच ने रविवार को सांसद तनुज पुनिया से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि नई पेंशन योजना (एनपीएस) कर्मचारियों के भविष्य के लिए नुकसानदायक है। उन्होंने बताया कि इससे लाखों कर्मचारियों और शिक्षकों की आर्थिक सुरक्षा खतरे में है।
सांसद तनुज पुनिया ने कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से सुना। उन्होंने इस मुद्दे को संसद में मजबूती से उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में जिला संयोजक अमित कुमार, महामंत्री अरुण कुमार वर्मा और आशुतोष वर्मा समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है के नारे लगाए।
अटेवा मंच ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, तो वे राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे। मंच ने सभी कर्मचारियों से इस संघर्ष को मजबूती देने की अपील की है। ज्ञापन देने के बाद पदाधिकारियों ने कहा कि अटेवा को संसद में इस मुद्दे के उठने का इंतज़ार है। जिससे उनकी लड़ाई को और मजबूती मिल सके
यह भी पढ़ें- माह-ए-रमजान 2025 : इबादत में गुजरा पहला रोजा, रोजेदारों ने मांगी दुआ