Ayodhya News : प्रयागराज का गंगाजल एकदम शुद्ध : गुलाब देवी

Ayodhya, Amrit Vichar : माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी रविवार को अयोध्या पहुंची। उन्होंने रामलला और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। दर्शन पूजन के बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर उन्होंने कहा कि कई प्रदेशों की इतनी आबादी नहीं होगी जितने लोग महाकुंभ में स्नान किया है। महाकुंभ में गंगा जल को दूषित बताने के बयान पर उन्होंने कहा कि प्रयागराज का गंगाजल एकदम शुद्ध है जिसने उसमें स्नान नहीं किया वही ऐसा बोल सकता है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा को लेकर उन्होंने कहा की परीक्षा बिल्कुल शांतिपूर्ण और नकल विहीन चल रही है। महाकुंभ के चलते प्रयागराज में एक दिन की परीक्षा रोकी गई थी लेकिन अब सुचारू रूप से परीक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि परीक्षा की शुचिता को लेकर कड़ी निगरानी की जा रही। यहां सर्किट हाऊस में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी लंबित मान्यता के मामलों का शीघ्र निस्तारण किया जाए और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर कालेजों की हर माह समीक्षा की जाए। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ पवन कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:- Ayodhya News : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के कार्यवाहक कुलपति बने प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल