Rupees Update: रुपये में तीन पैसे की बढ़त, पहुंचा 87.34 प्रति डॉलर

मुंबई, अमृत विचारः विदेशों में डॉलर के कमजोर होने तथा कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार मे सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे मजबूत होकर 87.34 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अस्थिर घरेलू शेयर बाजारों और विदेशी कोषों की निरंतर निकासी के कारण निवेशक बहुत अधिक उत्साहित नहीं दिखे। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.36 पर खुला और कारोबार के दौरान 87.25 प्रति डॉलर के दिन के उच्चतम स्तर और 87.41 प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में रुपया 87.34 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की तेजी है।
शुक्रवार को रुपया 19 पैसे की गिरावट के साथ 87.37 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसके अलावा, घरेलू वृहद आर्थिक मोर्चे पर, एक मासिक सर्वेक्षण से पता चला है कि नए ऑर्डर और उत्पादन में सुस्त वृद्धि के बीच फरवरी में भारत के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि 14 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। मौसमी रूप से समायोजित एचएसबीसी इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) फरवरी में 56.3 रहा, जो जनवरी के 57.7 से कम है।
कारोबारियों ने कहा कि निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिक्री और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण घरेलू मुद्रा को कुछ समर्थन मिला। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘निर्यातकों द्वारा डॉलर की बिक्री की खबरें हैं, जिससे रुपये को भी समर्थन मिला। हालांकि, निराशाजनक वृहद आर्थिक आंकड़ों और एफआईआई के बिकवाली दबाव ने तेज बढ़त को रोक दिया।’’ चौधरी ने कहा कि कारोबारी अमेरिका से आईएसएम विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं, जबकि डॉलर-रुपये की हाजिर कीमत 87.20 से 87.65 के दायरे में रहने की उम्मीद है।
इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की स्थिति को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 106.95 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.49 प्रतिशत गिरकर 72.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 112.16 अंक की गिरावट के साथ 73,085.94 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 5.40 अंक गिरकर 22,119.30 अंक रह गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 11,639.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
यह भी पढ़ेः 112 अंक टूटा सेंसेक्स, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस में बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट