बहराइच: सांसद चंद्रशेखर के काफिले पर हमला, विरोध में सड़क पर उतरे समर्थक, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
On

बहराइच, अमृत विचार। आजाद समाज पार्टी के लोगों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के धरना स्थल पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी सांसद चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा प्रदान करने और उनके काफिले पर हमला करने वाले दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे थे।
सांसद चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर मथुरा में बीते सप्ताह अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। इसको लेकर सोमवार को आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के लोग एकत्रित हुए। सभी ने हमले के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि जब से भाजपा की सरकार आई है, तब से अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग और दलित लोगों पर हमले किए जा रहे हैं। लेकिन सरकार इन पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन किया। सभी ने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव को दिया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मिथुन वाल्मीकि, संतोष कुमार, दुर्गेश पासवान, बृजेश पासवान, रमेश कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-कांग्रेस प्रवक्ता ने किया रोहित शर्मा का अपमान, बताया 'मोटा' और सबसे खराब कप्तान, भाजपा ने किया पलटवार
Related Posts
ताजा समाचार
शाहजहांपुर: 15 साल पुरानी रंजिश में युवक की हत्या, लाठी-डंडों से पीटा...दोनों पैरों में मारी गोलियां