विद्या बालन का बना फेक AI वीडियो, एक्ट्रेस बोलीं-भ्रामक सामग्री से सावधान रहें

विद्या बालन का बना फेक AI वीडियो, एक्ट्रेस बोलीं-भ्रामक सामग्री से सावधान रहें

नई दिल्ली। अभिनेत्री विद्या बालन ने कृत्रिम मेधा (एआई) की मदद से बनाए गए उनके फर्जी वीडियो को लेकर अपने प्रशंसकों को आगाह करते हुए कहा है कि इन वीडियो को बनाने या उन्हें प्रसारित करने में उनकी कोई भूमिका नहीं है। 'कहानी', 'द डर्टी पिक्चर', 'तुम्हारी सुलु' और 'शेरनी' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं विद्या (46) ने शनिवार को अपने ऐसे ही एक फर्जी वीडियो की क्लिप अपने ‘इंस्टाग्राम’ पेज पर साझा की है। 

विद्या बालन ने लिखा, सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर कई वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें मैं दिख रही हूं। हालांकि, मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि ये वीडियो एआई द्वारा बनाए गए हैं और अप्रमाणिक हैं। इनके निर्माण या प्रसार में मेरी कोई भूमिका नहीं है, न ही मैं इनकी सामग्री का किसी भी तरह से समर्थन करती हूं।” बालन ने कहा, “इन वीडियो में किए गए किसी भी दावे को मेरा नहीं माना जाए, क्योंकि ये मेरे विचारों या काम को नहीं दर्शाते। 

https://www.instagram.com/p/DGqTmJCNfI-/?utm_source=ig_web_copy_link

विद्या बालन कहा कि मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि जानकारी साझा करने से पहले उसे सत्यापित करें और एआई की मदद से बनाई गई भ्रामक सामग्री से सावधान रहें।’’ यह पहली बार नहीं है कि एआई से बनाई गई कलाकारों से जुड़ी सामग्री ऑनलाइन सामने आई है। इससे पहले रश्मिका मंदाना, कैटरीना कैफ, आमिर खान और रणवीर सिंह जैसी फिल्मी हस्तियों से जुड़ी फर्जी सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। 

ये भी पढे़ं : प्रसिद्ध अभिनेता तरुण खन्ना सोनी सब के शो 'वीर हनुमान' से जुड़े, बोले-भगवान शिव की भूमिका निभाना मेरे सफर का अभिन्न हिस्सा बन गया