कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने: चोरी की बरामद बुलेट बर्रा थाने से हो गई गायब, इन पर गिर सकती गाज...
On

कानपुर, अमृत विचार। चोरी गई बुलेट बरामद हुई और फिर बर्रा थाने से चोरी हो गई। एलआईजी वैष्णवी विहार जरौल फेस-2 निवासी अमर सिंह की बुलेट बीती 23 दिसंबर को चोरी हो गई थी। उन्होंने बर्रा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बर्रा पुलिस ने 15 फरवरी 2025 को बुलेट बरामद कर ली। अमर सिंह जब बर्रा थाने में बरामद बुलेट लेने के लिए कोर्ट का ऑर्डर लेकर पहुंचे तो उनकी बुलेट थाने से गायब थी।
इस पर बर्रा थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जितेंद्र ठाकरे की तहरीर पर चोरी की एफआईआर दर्ज की गई है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि बर्रा थाने से बरामद चोरी की बुलेट बरामद करने के लिए टीम गठित की गई है। सीसीटीवी समेत अन्य माध्यमों से चोरी की बुलेट बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।