कासगंज: इम्तिहान की घड़ी...सोमवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षार्थियों ने जाना सीटिंग प्लान

कासगंज: इम्तिहान की घड़ी...सोमवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, परीक्षार्थियों ने जाना सीटिंग प्लान

कासगंज, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूरी की गई। जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप दे  दिया है। साथ ही परीक्षा केंद्र पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं बनाई गई हैं। संवेदनशील और अतिसंवदेनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित कर दिए गए हैं। इधर परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सीटिंग प्लान जाना है और प्रवेश पत्र भी लिए हैं। कक्ष निरीक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।
 
जिले में परीक्षा केंद्रों का पहले ही निर्धारण हो चुका था। अब सोमवार से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं में कहीं कोई लापरवाही न रहे इसको लेकर प्रशासन और शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। सुबह की पाली में हाईस्कूल-इंटरमीडिएट सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। सुबह की पाली में इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा होगी। जबकि द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम 5:15 बजे तक इंटरमीडिएट की हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा होगी। इस तरह हाईस्कूल हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा सुबह की पाली में होगी। परीक्षा को लेकर चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं। अधिकारी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। विद्यार्थियों ने स्कूलों में पहुंचकर प्रवेश पत्र प्राप्त किए। सीटिंग प्लान देखा है। साथ ही शिक्षकों से टिप्स लिए हैं। डीआईओएस  पीके मौर्य ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कक्ष निरीक्षकों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को दिशा निर्देश दे दिए हैं। पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न कराई जाएंगी। अनुचित सामग्री मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी। 

सुरक्षा के रहेंगे कड़े इंतजाम 
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। पुलिस ने व्यवस्था बना ली है। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने क्षेत्र में निरीक्षण करते रहेंगे। थाना प्रभारी भी नजर रखेंगे। परीक्षा केंद्रों पर अनुचित सामग्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। 

आंकडे की नजर से 
-59 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा 
- 20788परीक्षार्थी हाईस्कूल में पंजीकृत 
-19103 परीक्षार्थी इंटर में पंजीकृत 
- 39891 कुल है परीक्षार्थी 
-03 जोन बनाए गए जिले में 
-08 आठ बनाए गए हैं सेक्टर 
-09 अतिसंवेदनशील केंद्र हैं जिले में 
-10 संवेदनशील केंद्र हैं जिले में

ये भी पढ़ें - कासगंज : यात्रा करने से पहले जान ले किधर निकलेंगे वाहन, किया गया डायवर्जन