फेड के ब्याज दर कटौती अनुमान को बरकरार रखने से बाजार में उछाल

मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस वर्ष ब्याज दरों में दो बार कटौती के अनुमान को बरकरार रखने से अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट की बदौलत स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली से आज शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन उछाल रहा।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 899.01 अंक अर्थात 1.19 प्रतिशत की छलांग लगाकर करीब पांच सप्ताह बाद 76 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 76,348.06 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 13 मार्च को यह 76,138.97 अंक पर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 283.05 अंक यानी 1.24 प्रतिशत मजबूत होकर 23 हजाार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 23,190.65 अंक पर बंद हुआ।
दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी तेजी रही। मिडकैप 0.61 प्रतिशत चढ़कर 41,359.70 अंक और स्मॉलकैप 0.73 प्रतिशत उछलकर 46,344.59 अंक हो गया। इस दौरान बीएसई में कुल 4146 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2410 में लिवाली जबकि 1606 में बिकवाली हुई वहीं 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार, फेडरल रिजर्व ने अपेक्षा के अनुरूप ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा और वर्ष 2025 के अंत तक दो तिमाही-बिंदु दर कटौती के अनुमान को बनाए रखा। हालांकि, फेड ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा लगाए गए टैरिफ के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए आर्थिक विकास के दृष्टिकोण को कम कर दिया और मुद्रास्फीति की उम्मीदों को बढ़ाया।
फेड द्वारा दरों को बनाए रखना और वर्ष 2025 के लिए 1.7 प्रतिशत पर कम विकास और 2.8 प्रतिशत पर उच्च मुद्रास्फीति का अनुमान लगाना अपेक्षित था। हालांकि, फेड अध्यक्ष की यह टिप्पणी अधिक महत्वपूर्ण है कि नीति भविष्य की परिस्थितियों के अनुसार किसी भी दिशा में आगे बढ़ सकती है। ट्रम्प के टैरिफ फैसले के कारण यह परिदृश्य अत्यधिक अनिश्चित बना हुआ है।
यूएसबॉन्ड यील्ड में गिरावट और डॉलर में कमजोरी से बाजार धारणा को समर्थन मिला। अमेरिकी 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड फरवरी के मध्य में लगभग 4.5 प्रतिशत से घटकर 4.245 प्रतिशत हो गई जबकि दो-वर्षीय यील्ड 4.28 प्रतिशत से गिरकर 3.993 प्रतिशत पर आ गई। इस बीच डॉलर इंडेक्स 103.36 पर स्थिर रहा, जिससे भारत जैसे उभरते बाजारों में सकारात्मक धारणा को बढ़ावा मिला।
इससे स्थानीय स्तर पर जमकर लिवाली हुई और बीएसई के सभी 21 समूह चढ़ गए। इस दौरान कमोडिटीज 0.61, सीडी 0.97, ऊर्जा 1.42, एफएमसीजी 1.12, वित्तीय सेवाएं 0.62, हेल्थकेयर 1.20, इंडस्ट्रियल्स 0.59, आईटी 1.28, दूरसंचार 1.94, यूटिलिटीज 0.28, ऑटो 1.39, बैंकिंग 0.64, कैपिटल गुड्स 0.86, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.05, धातु 0.95, तेल एवं गैस 1.56, रियल्टी 1.11, टेक 1.89, सर्विसेज 1.11 और फोकस्ड आईटी समूह के शेयर 1.23 प्रतिशत मजबूत रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गिरावट का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.36, जर्मनी का डैक्स 1.81, जापान का निक्केई 0.25, हांगकांग का हैंगसेंग 2.23 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51 प्रतिशत लुढ़क गया।
ये भी पढ़ें- Stock Market: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी, सेंसेक्स 478 अंक चढ़ा