बरेली: 12वीं के छात्र से मारपीट कर ट्यूशन फीस लूटने और अपहरण की कोशिश, मामला दर्ज

बरेली: 12वीं के छात्र से मारपीट कर ट्यूशन फीस लूटने और अपहरण की कोशिश, मामला दर्ज

बरेली, अमृत विचार। थाना सुभाषनगर क्षेत्र में 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के दौरान विवाद होने पर छात्रों ने साथी छात्र को रास्ते में घेरकर पीट दिया और उसका बैग फाड़कर उसमें रखी ट्यूशन फीस भी लूट ली। छात्र ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वूमेन चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष रितु शाक्य ने बताया कि उनका बेटा प्रबल प्रताप सिंह 12वीं का छात्र है। वह इस समय काफी बीमार है। उसका प्रैक्टिकल के दौरान साथी छात्र केशव यादव से विवाद हो गया था। 12 फरवरी को जब प्रबल स्कूल से घर लौट रहा था तभी रास्ते में केशव यादव, उसके बडे़ भाई आदित्य यादव और उमंग पंडित ने रोककर बैग फाड़ दिया। बैग में रखी 700 रुपये ट्यूशन फीस भी छीन ली और मारपीट कर कार में डालकर अपहरण करने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें- बरेली: लेखपालों ने गलत तरीके से निरस्त कर दिए 96013 अविवादित विरासत के आवेदन, जानिए कैसे सामने आया सच!