Lucknow fire incident : यूनीफार्म की दुकान और सनतकदा मेले में आग लगने से भगदड़

अमृत विचार, लखनऊ : हजरतगंज कोतवाली अंतर्गत जनपथ मार्केट में स्कूल की यूनीफार्म की दुकान में अचानक से आग लग गई। दुकान से धुआं निकलता देख राहगीरों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देते हुए दमकल विभाग को अग्निकांड की जानकारी दी। सूचना मिलते ही दो गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आधे घंटे की भीतर आग पर काबू पा लिया है। वहीं, कैसरबाग के बारादरी परिसर में आयोजित सनतकदा मेले में फ्रिज का कम्प्रेसर फटने से आग लग गई। जिससे मेले में भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची चार दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मुख्य शमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार के मुताबिक, सोमवार सुबह जनपथ मार्केट की पार्किंग में स्कूल यूनिफार्म की दुकान में आग लग गई थी। आग की लपट के साथ धुएं के गुबार को बाहर निकलता देख राहगीरों ने फौरन दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही हजरतगंज फायर स्टेशन से दो गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। सीएफओ ने बताया कि करीब आधे घंटे के भीतर दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। छोटे एरिया में आग लगी थी, समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से बच गया। जिस वक्त अग्निकांड हुआ तब दुकान बंद थी। प्रथम दृष्या में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लगी है।
वहीं, कैसरबाग कोतवाली अंतर्गत बारादरी परिसर में चल रहे सनतकदा मेले में फ्रिज का कम्प्रेसर फटने से आग लग गई। जिससे मेले में भगदड़ मच गई। अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों ने प्रयास किया। सीएफओ ने बताया कि करीब एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड के बाद बारादरी की तरफ जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया है। जिससे मार्ग पर वाहनों के पहिए थम गए। कैसरबाग प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 31 जनवरी से बारादरी परिसर में महिंद्रा सनतकदा लखनऊ महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला 04 फरवरी तक चलेगा। दोपहर दो बजे मेल के स्टॉलों से धुआं उठने लगा। चंद मिनट में आग की जद में कई स्टॉल भी आ गए। सीएफओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया में फ्रिज का कम्प्रेसर फटने से अग्निकांड हुआ है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ पहली बार आए भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने किया स्वागत