पीलीभीत: महाराष्ट्र में बाघों की मौत के बाद पीटीआर में अलर्ट, बढ़ाई गई निगरानी और सुरक्षा

पीलीभीत: महाराष्ट्र में बाघों की मौत के बाद पीटीआर में अलर्ट, बढ़ाई गई निगरानी और सुरक्षा

पीलीभीत, अमृत विचार। महाराष्ट्र में बाघों की मौत के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व में भी अलर्ट किया गया है। यह अलर्ट तराई क्षेत्र में बाघों के शिकार के दृष्टिगत वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्लूसीसीबी) की ओर से जारी किया गया है। इसके बाद टाइगर रिजर्व में निगरानी के साथ-साथ सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। वहीं वन विभाग के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी पैनी नजर बनाए हुए हैं।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व का जंगल 73 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है। पिछली बाघ गणना के मुताबिक  यहां 71 से अधिक बाघ हैं। इधर हाल ही में महाराष्ट्र में 11 बाघों की मौत की घटनाएं सामने आई हैं। इसका संज्ञान लेते हुए वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की ओर से तराई क्षेत्र में बाघों के शिकार के दृष्टिगत पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अलर्ट किया गया है। अलर्ट जारी होने के बाद टाइगर रिजर्व प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा बंदोबस्त एवं निगरानी बढ़ा दी गई है। वन विभाग के साथ ही अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो चुकी हैं। उनके स्तर से भी टाइगर रिजर्व में निगरानी की जा रही है। डिप्टी डायरेक्टर द्वारा उपप्रभागीय वन अधिकारियों और क्षेत्रीय वनाधिकारियों की कमेटी गठित की गई है। सभी को जंगल क्षेत्र में सतर्कता बरतते हुए निगरानी करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

कई संदिग्धों के नंबर सर्विलांस पर
वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो की ओर से अलर्ट किए जाने के बाद संदिग्ध भी रडार पर आ गए हैं। इसे लेकर डब्लूसीसीबी ने कई संदिग्धों के मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लिया है। उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है। अधिकारी खुद इसकी मॉनिटरिंग करने में जुटे हुए हैं। इतना ही नहीं जो गांव वन अपराध की घटनाओं के लिए कुख्यात थे, उन गांवों में इस कार्य के लिए डब्लूसीसीबी और बाघ मित्रों की मदद ली जा रही है। कुछ विशेषज्ञ गुप्तचर भी लगाए गए हैं।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि बाघों की सुरक्षा के लिहाज से पीलीभीत टाइगर रिजर्व में डब्लूसीसीबी के द्वारा अलर्ट किया गया है।  वन अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। कमेटी भी गठित की गई है। ये अलर्ट महाराष्ट्र में हाल में बाघों की मौत के बाद सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: पुरानी रंजिश में फायरिंग से फैली दहशत, तीन लोगों को लगी गोली

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद
बच्चों में पेट दर्द की बढ़ती समस्या, जांच में बीमारी का नहीं चलता पता, SGPGI के डॉ. अजय ने बताई वजह
प्रयागराज : संविदात्मक विवाद में दाखिल रिट याचिका में नए अधिकारों की मांग स्वीकार्य नहीं
Bahraich News : तेंदुए के हमले में बालक की मौत, गेहूं के खेत में मिला क्षत विक्षत शव