Maharajganj Accident: महराजगंज में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों की मौत
On

महराजगंज। महराजगंज जिले के निचलौल थाना इलाके में एक ऑल्टो कार के पेड़ से टकरा जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। निचलौल थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गौरव कुमार कनौजिया ने बताया कि दुर्घटना बहुवार गांव के पास शनिवार रात करीब 12 बजे हुई, जब कार सवार व्यक्ति निचलौल में एक रिश्तेदार से मिलकर वापस कुशीनगर लौट रहे थे।
एसएचओ ने बताया कि तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राकेश (23), शोभित (30) और देवानंद (28) के रूप में हुई है, तीनों कुशीनगर के रहने वाले थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें- Delhi News: 'हार की बौखलाहट में केजरीवाल की हत्या करवाना चाहती है BJP', CM आतिशी का दावा