बदायूं : मिट्टी के भराव को लेकर कहासुनी, घर पर चढ़ाई कर पीटा
बुधवार रात उझानी कस्बा के मोहल्ला गद्दी टोला में हुआ था विवाद
उझानी, अमृत विचार। शौचालय में मिट्टी के भराव को लेकर दो लोगों ने कहासुनी हो गई। भराव कर रहे युवक ने अपने परिजनों के साथ दूसरे युवक के घर पर चढ़ाई कर दी। आरोप है कि युवक के न मिलने पर उसके बेटे को जमकर पीटा। जिसका वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ। पुलिस ने दो लोगों का चालान किया है।
मोहल्ला निवासी नाजिम पुत्र कल्लू मिट्टी का भराव डालने का काम करता है। वह कृष्णा कॉलोनी निवासी पप्पू पुत्र अली मोहम्मद के शौचालय के लिए मिट्टी डाल रहा था। भराव को लेकर बुधवार रात लगभग पौने नौ बजे मोहल्ला गद्दी टोला में पप्पू और नाजिम में कहासुनी हो गई। आरोप है कि नाजिम ने अपने भाई असगर, बेटे फरहाद, भतीजे जाहिद व छोटे, असुआ के साथ लाठी-डंडे लेकर पप्पू के घर पर चढ़ाई कर दी। पप्पू घर पर नहीं मिला तो उसके बेटे साहिल को बुरी तरह से पीटा। आसपास मौजूद लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया लेकिन वह पीटते रहे और बाद में जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पप्पू का आरोप है कि उसने उझानी पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा लेकिन बाद में बिना कार्रवाई किए छोड़ दिया। जिसके चलते पप्पू ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है। कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दो लोगों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की है।