बरेली: गर्लफ्रेंड से करनी थी शादी तो बन गया चोर...मगर चोरी ने हत्यारा भी बना दिया
फैक्ट्री ठेकेदार का बेटा निकला चौकीदार का हत्यारा
बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। परसाखेड़ा की रस्क फैक्ट्री के चौकीदार की मफलर से गला कसकर हत्या की गई थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से इसका खुलासा हुआ है। चोरी के इरादे से घुसे फैक्ट्री के ही ठेकेदार के बेटे ने देख लेने और मालिक से शिकायत करने की बात पर हत्या की थी। आरोपी ऑफिस की अलमारी में रखे 60 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कबूल किया कि प्रेमिका की सगाई दूसरी जगह हो रही थी, जिससे शादी करने के लिए उसने चोरी का प्लान बनाया था।
कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस निवासी विनीत कुमार सक्सेना की परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में बीके इंडस्ट्रीज के नाम से रस्क बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में पिथौरागढ़ डुगर टोली बालू कोट निवासी केसर पंत चौकीदार थे। वहीं फैक्ट्री में मीरगंज के गांव दिबना निवासी राधे श्याम और बंडिया निवासी गुलाम शाह ठेकेदार हैं। 11 जनवरी की सुबह में ठेकेदार गुलाब सिंह फैक्ट्री पहुंचा तो गेट बंद था। काफी आवाज देने पर भी गेट नहीं खुला। जिस पर उसने विनीत को फोन कर सूचना दी। मालिक ने मौके पर पहुंचकर लोगों को सीढ़ी से अंदर भेजा तो चौकीदार को मृत पाया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया लेकिन मौत का कारण स्पष्ट न होने पर विसरा सुरक्षित रख लिया। मंगलवार को जब फैक्ट्री के ऑफिस में जाकर देखा गया तो ताला खुला मिला और उसमें रखे करीब 60 हजार रुपये गायब थे। इसके बाद पड़ोस की फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो स्थिति साफ हो गई। सीसीटीवी में कंबल ओढ़कर एक युवक रात में 10 से 11 बजे फैक्ट्री में सीढ़ियों से उतरता दिखाई दिया। इसकी जांच की गई तो वह ठेकेदार राधेश्याम का बेटा आशुतोष उर्फ आशु निकला। जो फैक्ट्री में पहले काम कर चुका है।
पुलिस ने आशु को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसने चौकीदार की हत्या करने की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह चोरी करने फैक्ट्री में घुसा था। चौकीदार के देख लेने और मालिक से शिकायत करने की बात पर उसकी मफलर से गला कसकर हत्या कर दी थी। उसने 29 दिसंबर 24 को भी साइकिल से रेकी की थी लेकिन उस दिन मौका न मिलने पर वह वापस लौट गया था। फैक्ट्री मालिक की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आशू ने चोरी के रुपयों से रिठौरा से 32 हजार में अपाचे बाइक खरीदी थी, जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। थाना सीबीगंज प्रभारी सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।