Bareilly: 62 साल के प्रेमी की 20 साल पुरानी गर्ल फ्रेंड निकली कातिल, दूसरे बॉय फ्रेंड के साथ मिलकर की थी हत्या
सिरौली अमृत विचार : छह दिन पहले सिरौली के ग्राम जगन्नाथपुर में जानकी प्रसाद (62) का शव रात दो बजे परिजनों को मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम कराया था। अगले दिन मृतक के भाई नेकपाल ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस जांच में पता चला कि अविवाहित जानकी प्रसाद का गांव की में ही रहने वाली हीराकली नाम की महिला से बीस साल से अवैध संबंध थे, जिसकी इन दिनों पप्पू नाम के दूसरे व्यक्ति से नजदीकी हो गई । इसी अवैध संबंध का विरोध करने पर हीराकली और पप्पू ने 27 दिसंबर की रात गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर हीराकली और उसके प्रेमी पप्पू को शुक्रवार को उठाकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
अकेले रहते थे जानकी प्रसाद
जानकी प्रसाद (62) अविवाहित थे और खेती किसानी करके जीवन यापन करते थे। वह तीन भाईयों से अलग मां के साथ रहते थे। उनकी मां बेटी के घर गई हुई थी।27 दिसंबर की रात वह घर के बरामदे में सो रहे थे। रात करीब दो बजे उनके घर में रोशनी होती देखी गई। पड़ोसियों ने उनके भाईयों को सूचना दी। परिजनों ने जब वहां पहुंचकर देखा तो वह चारपाई पर मृत पड़े थे। देखने पर पता चला कि उनके दांत टूटे हुए थे। गले और चेहरे पर मारपीट और दबाने के निशान थे।
शाल से दबाया गला
महिला ने बताया कि उसका पहले जानकी प्रसाद से बीस साल से अवैध संबंध थे। एक साल पहले उसकी गांव निवासी पप्पू से नजदीकी बढ़ गई, जिसका जानकी प्रसाद विरोध करता था। उन दोनों को भला- बुरा कहता था, इसी से नाराज होकर दोनों 27 दिसंबर की रात उसके घर पहुंचे तो वह बरामदे में सोता मिल गया, जिसकी मारपीट के बाद शाल से गला दबाकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें- Bareilly: LLB के छात्र की हत्या...मौत से पहले चाचा को दी हमले की जानकारी, घरवाले पहुंचे तो खून से लथपथ मिला शव