कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला

कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला

कानपुर, अमृत विचार। कर्नलगंज थानाक्षेत्र में चुन्नीगंज के पास एपी फैनी कंपाउंड की जमीन पर कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी की घटना में जेल भेजे गए मो सलीम बिरयानी और उसके दो साथियों की दस दिन की रिमांड बढ़ा दी गई है। इस घटना में पहले न्यायालय ने दो दिन न्यायिक अभिरक्षा दी थी। मंगलवार को फिर से पुलिस ने न्यायालय के सामने रिमांड प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। इस पर न्यायालय ने दस दिन की न्यायिक अभिरक्षा और बढ़ा दी है।

चकेरी के रामपुरम श्याम नगर निवासी अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह ने मोहम्मद सलीम बिरयानी तथा उसके गैंग के साथी अर्पित मिश्रा, अनिल कुमार, मो रईस, दीपक कुमार, दुर्योधन प्रसाद और अनिल साइलस व अन्य के खिलाफ कर्नलगंज थाने में रंगदारी, मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अधिवक्ता का आरोप था कि आरोपियों ने एपी फैनी कंपाउंड की जमीन फर्जी पारिवारिक ट्रस्ट बनाकर बेची है। 

इसके खिलाफ पैरवी करने पर उन पर रास्ते में हमला करके धमकाया और 10 लाख रुपये वसूल लिए। 40 लाख रुपये और रंगदारी मांगी हैं। इस पर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस संबंध में कर्नलगंज सहायक पुलिस आयुक्त तेज बहादुर सिंह ने बताया कि सलीम बिरयानी और उसके साथियों की रिमांड न्यायालय ने दस दिन बढ़ा दी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित