पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत, अमृत विचार: प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री करने वालों पर जिम्मेदार शिकंजा नहीं कस सकें हैं। एक दिन पूर्व की कई दुकानों पर छापेमारी की गई लेकिन कुछ हाथ नहीं लग सका। जिम्मेदारों की मानें तो दुकानों पर चाइनीज मांझा का स्टॉक नहीं मिला। मगर, दूसरे दिन भी पतंगे चाइनीज मांझे से उड़ाई जाती रही। इस छापेमारी के बाद छिपाकर बिक्री की जा रही है। पतंग उड़ाने के शौकीनों की मानें तो दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। देर शाम एक सूचना पर सुनगढ़ी पुलिस ने मोहल्ला सुनगढ़ी में छापामारी की। इस दौरान एक युवक को पकड़ा गया है। बताते हैं कि उसके द्वारा चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही थी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।
बता दें कि चाइनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद शहर समेत जिले में चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। बीते कुछ सालों में इसका चलन तेजी से बढ़ा है। जबकि वर्ष 2017 में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था। कई बार हादसे हो चुके हैं। अभी हाल ही में शाहजहांपुर जनपद में एक सिपाही की जान भी चाइनीज मांझा की चपेट में आकर जा चुकी है।
सोमवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर को ज्ञापन भी दिया था। जिसके बाद वह टीम के साथ पतंगों की दुकान पर पहुंचे लेकिन टीम को कहीं पर भी चाइनीज मांझा बिकता नहीं मिला। जबकि शहर में उड़ती अधिकांश पतंगों में चाइनीज मांझा ही बंधा दिखाई दे रहा है। बताते हैं कि दुकानदारों ने कार्रवाई के डर से स्टॉक दुकानों से हटा दिया है। गोदाम तो कोई घरों से बिक्री कर रहा है।
बता दें कि बसंत पंचमी पर जनपद में पतंगबाजी की जाती है। ऐसे में पहले से ही दुकानदारों द्वारा भारी स्टॉक कर लिया जाता है। चर्चा है कि कुछ दुकानदारों ने तो बीते दिनों हुई छापेमारी के बाद रिस्क को देखते हुए दाम भी बढ़ा दिए हैं। वहीं, पुलिस के स्तर से भी अभी कोई खास कार्रवाई इसे लेकर नहीं की गई है। जबकि बीते सालों में पुलिस के स्तर से भी धरपकड़ कर मुकदमे लिखे गए थे। फिलहाल जानलेवा बनते जा रहे चाइनीज मांझे की बिक्री पर अभी शिकंजा नहीं कस सका है। सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि एक दिन पूर्व ही दुकानों पर जाकर सख्त चेतावनी दी गई है। इसे लेकर नगरपालिका, पुलिस और राजस्व की टीम बनाई गई है, जोकि चाइनीज माझा की बिक्री करने वालों की धरपकड़ कर कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!