जनवरी को ‘तमिल भाषा और विरासत माह’ घोषित करें, अमेरिकी कांग्रेस सदस्य कृष्णमूर्ति ने पेश किया प्रस्ताव

जनवरी को ‘तमिल भाषा और विरासत माह’ घोषित करें, अमेरिकी कांग्रेस सदस्य कृष्णमूर्ति ने पेश किया प्रस्ताव

वाशिंगटन। भारतीय-अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में 15 सांसदों ने जनवरी को तमिल भाषा और विरासत माह घोषित करने संबंधी एक प्रस्ताव अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में पेश किया। यह प्रस्ताव ऐसे समय में पेश किया गया है जब तमिल भाषियों का प्रमुख पर्व पोंगल मनाया जा रहा है। कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘एक तमिल-अमेरिकी के तौर पर अमेरिका और दुनियाभर में तमिल भाषा, विरासत और संस्कृति के सम्मान में इस द्विदलीय प्रस्ताव को पेश करने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है।’’

पांच अन्य भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना, अमी बेरा, श्रीथानेदार, प्रमिला जयपाल और सुहास सुब्रमण्यन के साथ-साथ निकोल मैलियोटाकिस, इल्हान उमर, येवेट क्लार्क, सारा जैकब्स, डेब्रोआ रॉस, डैनी डेविस, दीना टाइटस, डॉन डेविस और समर ली ने संयुक्त रूप से यह प्रस्ताव पेश किया है।

कृष्णमूर्ति ने कहा, ‘‘अमेरिका विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों, विचारों और परंपराओं का एक संग्रह जैसा है। मुझे आशा है कि यह प्रस्ताव आज 3.5 लाख से अधिक तमिल-अमेरिकियों की समृद्ध और विशिष्ट संस्कृति के साथ-साथ अविश्वसनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डालेगा।’’

दुनिया भर में आठ करोड़ से अधिक लोग तमिल बोलते हैं, जो दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है। ‘तमिल-अमेरिकन्स यूनाइटेड पीएसी’ ने प्रस्ताव का स्वागत किया और कहा कि यह तमिल लोगों के समृद्ध इतिहास और आधुनिक दुनिया में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डालता है।

ये भी पढ़ें- पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 12 से अधिक मामलों में मिली जमानत 

ताजा समाचार

बहराइच: 340 कुंतल अवैध शीरा बरामद, तीन फर्मों पर FIR दर्ज
15 लाख की स्मैक के साथ वनभूलपुरा के 4 तस्कर गिरफ्तार
कानपुर में सलीम बिरयानी और साथियों की न्यायिक अभिरक्षा बढ़ी: एपी फैनी कंपाउंड की जमीन कब्जा करने के बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला
कानपुर के चकेरी व पनकी औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगा यूपीसीडा: नगर निगम से अप्रैल में दोनों क्षेत्र हो जाएंगे हस्तांतरित
राजस्थान : मेहंदीपुर बालाजी कस्बे में एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, देहरादून से आई थी फैमिली
मुरादाबाद: चोरों ने मंदिर में लगाई सेंध, हजारों का सामान लेकर चंपत