लखीमपुर खीरी: महिला के कुंडल व बैग लेकर भाग निकले टप्पेबाज

लखीमपुर खीरी: महिला के कुंडल व बैग लेकर भाग निकले टप्पेबाज

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर से सटे गांव मिदनियां निवासी एक महिला को दो टप्पेबाजों ने मेला मैदान के निकट रोक लिया और उसे बातों में उलझाकर कुंडल निकलवाकर बैग में रखवा दिए। टप्पेबाजों के कहने पर महिला हरीराम कहते हुए दस कदम चली और फिर मुड़कर देखा तो उसका बैग और दोनों टप्पेबाज गायब थे। पीड़ित महिला ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। 

मिदनियां गढ़ी रोड निवासी संतोष पांडेय ने बताया कि वह अपने मायके भदफर जा रही थी। मेला मैदान में दो युवक मिले। युवक ने पहले एक आई केयर की दुकान का पता पूछा। उन्होंने जानकारी न होने की बात कही। उसके बाद कहा कि हरीराम और रामराम बोलो। उसने हादसे होने का झांसा देकर उसके दोनों कुंडल उतरवा लिए और बैग में रखवा दिया। उसके बाद राम राम कहते हुए दस कदम आगे चलने को कहा। जब वह आगे बढ़ीं और फिर पीछे मुड़कर देखा तो उनका बैग और दोनों युवक गायब थे। यह देख उसके होश उड़ गए। महिला ने बताया कि बैग में कपड़ा और अन्य जरूरी सामान था। पीड़ित महिला ने कोतवाली सदर पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: नदियों में आस्था की डुबकी लगाकर दान की खिचड़ी

ताजा समाचार

कानपुर देहात में हाईवे पर खराब खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई बाइक...दो की मौत: परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाकर किया हंगामा
Indian Navy की बढ़ी ताकत, प्रधानमंत्री मोदी ने तीन बड़े युद्धपोतों को देश को किया समर्पित 
50 फीसदी लोगों में लिवर सिरोसिस का कारण एल्कोहल, नहीं रखा ध्यान तो हो जाएगी गड़बड़
बहराइच: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी ठोकर, महिला की मौत
पीलीभीत: आसमान में उड़ती पतंग में चाइनीज मांझा, छापेमारी में अफसरों को मिला ही नहीं...दाम और बढ़ गए
पीलीभीत: पीटीआर से बाहर घूम रहे बाघ-तेंदुए, ट्रेंकुलाइज एक्सपर्ट की लखनऊ में लगा दी ड्यूटी...बिगड़ सकते हैं हालात!