Kanpur IIT छात्रा ने पूर्व ACP से बताया जान का खतरा: कहा- माेहसिन के राजनीतिक और आपराधिक कनेक्शन...

मोहसिन खान की पत्नी के बयान दर्ज कराने की मांग की

Kanpur IIT छात्रा ने पूर्व ACP से बताया जान का खतरा: कहा- माेहसिन के राजनीतिक और आपराधिक कनेक्शन...

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण के आरोप में फंसे पूर्व एसीपी मोहसिन खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। छात्रा ने एसीपी की पत्नी के बयान दर्ज कराने की मांग की है। आरोप लगाया है कि मोहसिन के राजनीतिक और आपराधिक लोगों से कनेक्शन हैं। वह उनकी हत्या करवा सकता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्रा बयान दर्ज कराने के दौरान तीन घंटे तक रोती बिलखती रही। 

एसआईटी को पीएचडी छात्रा ने बयान में कहा कि मोहसिन लगातार उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। उन्हें न्याय मिलने में देरी क्यों हो रही है। मोहसिन खुलेआम उनके चरित्र पर कीचड़ उछाल रहा है। उससे जान का खतरा है। इसकी जांच होनी चाहिए कि उसका साथ कौन-कौन दे रहा है। कहा कि मोहसिन के हाईकोर्ट के अधिवक्ता और स्थानीय अधिवक्ता से कड़ी से कड़ी जोड़ी जाए तो कई जानकारियां पुलिस को लग जाएंगी। 

आरोप है, कि मोहसिन और उसके करीबियों ने लगातार न्यायालय में अपने बयान पलटने के लिए दबाव बनाया। लगातार मानसिक दबाव बनाया जा रहा है। इस बात की जांच होनी चाहिए कि मोहसिन ने अपनी पत्नी और अधिवक्ता को क्या बोला है। 

एसआईटी का नेतृत्व कर रही एडीसीपी ट्रैफिक व विवेचक अर्चना सिंह दो दिन पहले छात्रा के बयान दर्ज करने आईआईटी पहुंची थीं। छात्रा लगातार रोती रही और जांच अधिकारी उसे चुप कराती रहीं। छात्रा ने आरोप लगाया कि मोहसिन की पैरवी में कई राजनैतिक, आपराधिक और पुलिस के अफसर लगे हुए हैं। आरोप था कि छात्रा ने एसआईटी से सभी बातों पर उसके पास साक्ष्य होने की बात कही है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में मकर संक्रांति पर घाटों पर उमड़ी भीड़: स्नान कर श्रद्धालु लगा रहे पुण्य की डुबकी, घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम