Bareilly: ट्रेनों में उमड़ी भीड़, यात्रियों से खचाखच हुआ AC कोच...RPF ने खींचकर बाहर निकाला

Bareilly: ट्रेनों में उमड़ी भीड़, यात्रियों से खचाखच हुआ AC कोच...RPF ने खींचकर बाहर निकाला

बरेली, अमृत विचार। सुबह त्रिवेणी और शाम को प्रयागराज एक्सप्रेस पूरी तरह ठसाठस होकर हुई रवाना, गेट तक लटके रहे महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ की हिलोरें सोमवार को बरेली जंक्शन तक महसूस हुईं। सुबह प्रयागराज जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस में पहले ही दिन श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा कि उसे संभालने में आरपीएफ और जीआरपी के पसीने छूट गए।

महाकुंभ पहुंचने की ललक ऐसी थी कि पहले से खचाखच ट्रेन में सवार होने की चुनौती भी छोटी पड़ गई। धक्कामुक्की, नोकझोंक और हाथापाई के बावजूद ट्रेन तभी जंक्शन से रवाना हुई जब महाकुंभ में डेरा जमाने के अपने साजोसामान के साथ हजारों श्रद्धालु यात्री उसमें समा गए। शाम को ऐसे ही नजारे तब भी दिखाई दिए, जब प्रयागराज एक्सप्रेस जंक्शन से रवाना हुई।

आरपीएफ ने खींचकर निकाला, 17 मिनट देर से चल पाई ट्रेन
महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की इस कदर भीड़ त्रिवेणी एक्सप्रेस पर टूटी कि सभी स्लीपर कोच तक फुल हो गए। स्लीपर कोच में जगह न मिलने के बाद जब लोगों ने एसी कोच में घुसना शुरू किया तो आरपीएफ सक्रिय हुई। अनाधिकारिक रूप से घुसे लोगों एसी कोच से बलपूर्वक बाहर निकाला गया। इस वजह से ट्रेन को 17 मिनट ज्यादा समय तक प्लेटफार्म पर रोकना पड़ा।

टनकपुर से चली त्रिवेणी एक्सप्रेस पीलीभीत और इज्जतनगर होते हुए सुबह अपने नियत समय 11:20 बजे जंक्शन पहुंची तो पहले से ही भरी हुई थी। जंक्शन पर भी प्रयागराज जाने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मौजूद थी। प्लेटफार्म पर ट्रेन रुकते ही भीड़ जनरल कोच पर टूटी। कुछ ही पल में जनरल कोच में कदम रखने की जगह नहीं बची तो लोग स्लीपर कोच में घुसने लगे। स्लीपर कोच भी दरवाजे तक भर गए तो यात्रियों ने एसी कोच में घुसना शुरू कर दिया। इसके बाद उनमें हंगामा शुरू हो गया।

आरपीएफ के जवानों ने एसी कोच में घुसे अनधिकृत यात्रियों को बाहर निकलने को कहा लेकिन वे टस से मस नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने उन्हें खींचकर बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस बीच ट्रेन के रवाना होने का समय हो गया लेकिन यात्रियों की भीड़ सभी एसी कोचों में घुसी हुई थी, साथ ही तमाम यात्री गेट के बाहर तक लटके हुए थे, इसलिए उसे रोक लिया गया। अनधिकृत यात्रियों से एसी कोच खाली कराने में करीब 15 मिनट का समय लग गया। यहां से निकाले गए यात्री भागकर लगेज वैन में घुस गए। करीब 17 मिनट देरी से ट्रेन जंक्शन से रवाना हो पाई। शाम को प्रयागराज जाने वाली ट्रेन में भी यही हाल रहा। शाम 5.40 बजे जाने वाली ट्रेन करीब डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुई।

प्लेटफार्म एक पर शुरू हुई हेल्प डेस्क
जंक्शन के प्लेटफार्म एक पर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। आरपीएफ इंस्पेक्टर विनीता ने बताया कि सभी जवानों को अलर्ट किया गया है। यात्रियों को कोई भी दिक्कत हो पर आरपीएफ कर्मी तुरंत मदद के लिए पहुंच रहे हैं। जीआरपी प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कि हेल्प डेस्क पर एक सिपाही की तैनाती की गई है जो यात्रियों को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के बारे में जरूरी सूचनाएं उपलब्ध करा रहा है।

यह भी पढ़ें- रामपुर : डिब्रूगढ़ लालगढ़ एक्सप्रेस पर महिला ने पत्थर फेंके, बरेली के युवक के सिर में लगा पत्थर