रामपुर : शॉर्ट सर्किट से नूर ट्रंक हाउस में लगी आग, 1 करोड़ के नुकसान का अनुमान

दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे में आग पर पाया काबू

रामपुर : शॉर्ट सर्किट से नूर ट्रंक हाउस में लगी आग, 1 करोड़ के नुकसान का अनुमान

स्वार, अमृत विचार। शॉर्ट सर्किट के चलते नूर ट्रंक हाउस में आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने करीब 2 घंटे में आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एक करोड़ रुपये से अधिक का सामान जलकर राख हो गया।

नगर के मोहल्ला खास स्वार निवासी रियाजुल अहमद ने स्वार-बाजपुर मार्ग स्थित गांव सड़क का मझरा पर नूर ट्रंक हाउस खोल रखा है। जिसमें गद्दों, फोम शीट्स, कपड़ों एवं अन्य सामग्रियों का भारी मात्रा में सामान भरा था। रविवार रात कारोबारी हाउस को बंद कर चौकीदार आजाद नबी को छोड़कर घर आ गया। रात में लगभग दो बजे शॉर्ट सर्किट के चलते नूर ट्रंक हाउस में आग लग गई। आग की लपटें उठती देख चौकीदार ने सूचना कारोबारी को दी। कारोबारी परिजनों के साथ मौके पर पहुंच गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  आनन फानन में लोगों ने आग लगने की जानकारी अग्निशमन दल को दी। जिस पर जिला मुख्यालय से आग बुझाने के लिए अग्निशमन दल के तीन वाहन मौके पर पहुंच गए। आग बुझाने का प्रयास करने लगे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अनुमानत: कारोबारी का लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक का  सामान जलकर राख हो गया। कारोबारी ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

लोगों ने आग बुझाने का किया प्रयास
आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के मोहल्ले के लोग मौके की ओर दौड़ पड़े और आग बुझाने के लिए पानी और बालू फेंकने लगे। लेकिन आग लगातार भंयकर रुप लेती जा रही थी। सूचना मिलने के बाद दमकल के वाहन मौके पर पहुंच गए थे। उसके बाद करीब दो घंटे  में दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन तब तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा था।

ताजा समाचार

कानपुर में आवारा कुत्तों के दौड़ाने पर स्कूटी से गिरी योगा टीचर: सिर में चोट लगने से मौत
प्रयागराज : महाकुंभ में यति के कैंप से पकड़ा गया गैर-समुदाय का युवक
महाकुंभ 2025 : शाही स्नान के बाद आया हार्ट अटैक, NCP-SP गुट के नेता की मौत
Prayagraj News : शारीरिक संबंधों की नैतिकता से परिचित महिला द्वारा प्रतिरोध के अभाव में बना संबंध अवैध नहीं
'तीन प्रमुख युद्धपोतों के नौसेना में शामिल होने से दुनिया में बढेगा भारत का कद', PM मोदी कल देश को समर्पित करेंगे युद्धपोत
Prayagraj News : शिवलिंग के विवादित पोस्टर मामले में फैशन मॉडल ममता राय के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई पर रोक