बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत

मसौली/बाराबंकी, अमृत विचार। गोंडा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपरौली मोड़ के निकट तेज रफ्तार कार की जबरदस्त टक्कर से घायल हुए तीन बाइक सवारों में दो की मौत हो गयी। वहीं एक अन्य को घायल को एक प्राइवेट अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

बता दें कि शनिवार की देर रात जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौली निवासी 52 वर्षीय राम लखन पुत्र पूरई, 35 वर्षीय दीपू उर्फ प्रदीप पुत्र हरिद्वारी, 22 वर्षीय इंद्र पुत्र शत्रुघ्न लाल एक ही बाइक से मसौली से वापस घर की तरफ लौट रहे थे। तभी हाईवे पर पिपरौली गांव की ओर जैसे ही बाइक मोड़ी तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने एंंबुलेंस के माध्यम तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने रामलखन और दीपू उर्फ प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। जबकि इंद्र को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिजनों ने इंद्र को लखनऊ न ले जाकर शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सफेदाबाद में स्थित मेयो अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। साथ ही टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया है। जबकि उसमें सवार लोग भाग निकले हैं। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक  यशकांत सिंह ने बताया कि शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल कार को कब्जे में ले लिया गया है।

ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....