Bareilly: स्पेशल ट्रेन शुरू, अब यात्री करें लालकुआं से बेंगलुरु के लिए सफर, जानें कहां-कहां रुकेगी?

Bareilly: स्पेशल ट्रेन शुरू, अब यात्री करें लालकुआं से बेंगलुरु के लिए सफर, जानें कहां-कहां रुकेगी?

बरेली, अमृत विचार: पूर्वोत्तर रेलवे ने लालकुआं से बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन शनिवार से शुरू कर दिया है। ट्रेन वापसी में बेंगलुरु से मंगलवार को चलेगी।

इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह के अनुसार प्रत्येक शनिवार को 05074 लालकुआं से शाम 5:55 बजे चलकर कर किच्छा से 6:22 बजे, बहेड़ी से 6:45 बजे, भोजीपुरा जंक्शन से 7:14 बजे, इज्जतनगर से 7:35 बजे, बरेली सिटी से 7:55 बजे चलकर रात 8:06 बजे बरेली जंक्शन आएगी। 

यहां से रात 8.08 बजे चलक बदायूं 8.54 बजे, कासगंज 10 बजे, हाथरस सिटी 10.50 बजे, मथुरा कैंट 11.50 बजे, दूसरे दिन मथुरा जंक्शन से 00.10 बजे चलेगी। यहां से आगरा, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल, नागपुर, विजयवाड़ा होते हुए तीसरे दिन 3:25 बजे क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरु) पहुंचेगी। वापसी में मंगलवार को 05073 क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण (बेंगलुरु) से सुबह 07.15 बजे चलकर नागपुर, रानी कमलापति, झांसी, ग्वालियर,आगरा कैंट, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बदायूं होते हुए तीसरे दिन सुबह 6:25 बजे बरेली आएगी। यहां से लालकुआं 09.05 बजे पहुंचेगी। उन्होंने बताया इस गाड़ी में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- Bareilly: SIT की जांच...निलंबित लेखपाल समेत 4 के खाते फ्रीज, संपत्ति भी होगी सीज और लगेगा गैंगस्टर

ताजा समाचार

अतीक अहमद की संपत्तियों को बेनामी घोषित करने का आयकर विभाग का आदेश न्यायाधिकरण ने रखा बरकरार
बदायूं: ट्रैक्टरों को खींचने की लगी शर्त तो देखने उमड़ा हुजूम...जानिए पुलिस ने कैसे पलट दी बाजी !
Vijay Hazare Trophy : करुण नायर और ध्रुव शौरी के नाबाद शतक से विदर्भ सेमीफाइनल में 
बरेली: जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद हार गया गुलफाम, बदायूं SSP दफ्तर में खुद को लगाई थी आग
महर्षि महेश योगी के जयंती में शामिल हुए ब्रजेश पाठक, कहा- HMP वायरस से होता है सिर्फ जुकाम
गढ़चिरौली में नक्सलवाद की घटनाओं में आई कमी, गडकरी बोले- मुख्यधारा में शामिल हुए 5000 युवा