Ballia News: बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे से मां ने भी तोड़ा दम, परिजनों में कोहराम
बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन को लेकर हुई मारपीट में 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी होने पर उसकी मां की भी सदमे से मौत हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कृपा शंकर ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के योगेंद्र गिरी की मठिया गांव में शनिवार की रात मोबाइल फोन को लेकर दीनानाथ का सुमन से विवाद हो गया। इस दौरान सुमन ने अपने रिश्तेदार दीनानाथ (45) को धक्का दे दिया और वह खड़ंजे पर गिर गये।
एएसपी ने बताया कि दीनानाथ के सिर में चोट लग गयी और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि परिजन जब दीनानाथ के शव को लेकर घर पहुंचे, तो यह खबर सुनकर उनकी 92 वर्षीया मां फुलझरिया देवी की भी सदमे से मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है। एएसपी ने बताया कि इस मामले में मृत व्यक्ति के भाई दीप नारायण की शिकायत पर सुमन के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद है और कानून व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है।
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर