Bareilly: दो फर्मों पर जुर्माना, जांच में खुली पोल...नगर आयुक्त ने लगा दी इंजीनियरों की क्लास
कहा- गुणवत्ता के अनुसार काम न करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
बरेली, अमृत विचार : नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने सोमवार को निर्माण विभाग के इंजीनियरों की बैठक ली। इसके बाद कई जगहों पर इंजीनियरों को मौके पर जाकर जांच का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने अमृत विचार में सोमवार को प्रकाशित खबर नगर निगम में पीली ईंट से हो रहा निर्माण की खबर का संज्ञान लेते जांच कराई तो मौके पीली ईंट से काम होते मिला। पीली ईंटों को जब्त करने की कार्रवाई की गई। ठेकेदारों की दो फर्मों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। एक जगह पर निर्माण कार्य में मलबा डालने का काम करने वाली एजेंसी को नोटिस जारी किया गया।
नगर आयुक्त ने इंजीनियरों की बैठक में कहा कि निर्माण कार्यों में मानक से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो मानकों के अनुसार ठेकेदार काम नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर आयुक्त के सख्त तेवर को देखते हुए बैठक के बाद इंजीनियर निरीक्षण को दौड़ पड़े। सबसे पहले एई मुकेश शाक्य ने नगर निगम परिसर में निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। यहां गाजियाबाद की मैसर्स वीके कंस्ट्रक्शन फर्म द्वारा सिविल इलेक्ट्रिकल प्लंबर एचवीएसी, फायर फाइटिंग, सीसीटीवी का बचा कार्य किया जा रहा था।
टीम को पीली ईंटों से निर्माण होता मिला। इस पर टीम ने पीली ईंटों को जब्त कर फर्म को नोटिस जारी करते हुए 50 हजार का जुर्माना लगाया। एई पंकज कुमार रस्तोगी ने किला क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया तो यहां पर मलबा डालकर सड़क बनाई जा रही थी। इस पर कार्यदायी एजेंसी सत्यसाईं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जेई वीर प्रताप पटेल ने मॉडल टाउन में नाली निर्माण का निरीक्षण किया। यहां राजीव ट्रेडर्स द्वारा पीली ईंट लगाकर कार्य किया जा रहा था। निरीक्षण में पीली ईंट मिलीं। कार्यदायी एजेंसी पर 50 हजार का जुर्माना लगाने की कार्रवाई के साथ काली सूची में डालने की तैयारी की जा रही है।
सख्ती हुई तो कई ठेकेदार तिलमिलाए
नगर आयुक्त ने ठेकेदारों को निर्माण कार्य मानक अनुसार तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, कई जगह निर्माण मानक अनुसार नहीं मिलने पर कार्रवाई होने पर कई ठेकेदार तिलमिला उठे। इसको लेकर नगर निगम में खूब चर्चा हो रही थी। कुछ ठेकेदार एक दूसरे को अपना दुखड़ा सुना रहे थे।
यह भी पढ़ें- बरेली: पूरे साल खूब तोड़े ट्रैफिक रूल्स...3.14 लाख लोगों के हुए चालान