Bareilly: SIT की जांच से खुलेंगे राज, करोड़ों की जमीन घोटाले मामले में कई होंगे बेनकाब!

Bareilly: SIT की जांच से खुलेंगे राज, करोड़ों की जमीन घोटाले मामले में कई होंगे बेनकाब!

बरेली, अमृत विचार : बारादरी के तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील कुमार की मदद से करोड़ों रुपये की जमीन पर कब्जा कराने के मामले में एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी सिटी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है।

आकाश पुरम के रहने वाले इलियास ने निलंबित लेखपाल समेत अन्य पर जमीन कब्जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बारादरी पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत और उनका ही चालान करने का आरोप लगाया था। इस मामले में निलंबित चकबंदी लेखपाल सावन कुमार जायसवाल और उसके साथी अमित कुमार राठौर को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

अब एसएसपी ने एसपी सिटी की निगरानी में बारादरी थाने के क्राइम इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, एसएसआई रोहित कुमार, भोजीपुरा थाने के दारोगा हितेश देवल, कैंट थाने के दारोगा सचिन और नितिन और मुख्य आरक्षी लोकेन्द्र बलियान की एसआईटी गठित की है।

आरोपियों पर दर्ज हैं पांच मुकदमे
निलंबित लेखपाल सावन के गिरोह पर कार्रवाई हुई तो उसके काले कारनामे भी बाहर आने लगे हैं। गिरोह के लोगों ने हरुनगला निवासी हरिओम सागर को बैनामे में गवाही देने के लिए 15 सौ रुपये का लालच दिया था। हरिओम ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने उससे हिम्मत सिंह कोल्ड स्टोर का फर्जी बैनामा करा लिया। आरोपियों पर कैंट में तीन और बारादरी थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। जिसकी एसआईटी जांच करेगी।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि सावन कुमार जायसवाल अपने गिरोह की मदद से ऐसे लोगों को चिह्नित करता था जिनकी जमीन का कुछ हिस्सा बिकने को रह गया हो। इसके बाद जमीन को विवादित कर कब्जे की कोशिश करता था। इस तरह की बहुत जमीनों को फर्जी तरीके से बैनामा करा कर कब्जा किया है।

इस गिरोह के खिलाफ प्राथमिक जांच में पांच मुकदमे निकल कर सामने आए हैं। पूरे प्रकरण की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी- अनुराग आर्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक।

यह भी पढ़ें- Bareilly: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 5000 यात्रियों के अकाउंट में रेलवे ने डाले 2000000 रुपये

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: सुसाइड नोट से खुला राज...सूदखोरों से परेशान होकर आढ़ती ने की थी आत्महत्या 
बाराबंकी: चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही पुलिस, इस क्षेत्र में बदमाशों की दहशत
Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कासगंज: कोहरे ने थाम दी वाहनों की रफ्तार...अलाव के सहारे बीत रहे लोगों के दिन
तेलंगाना में बड़ा हादसा: कोंडापोचम्मा जलाशय में डूबे 5 युवक, सीएम जताया दुख
कासगंज: पिछड़े व दलित समाज के महापुरुषों का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई