वापस आई तो बच्चे को मार देंगे: Kanpur में पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, डेढ़ साल का बच्चा छीना

वापस आई तो बच्चे को मार देंगे: Kanpur में पत्नी को तीन तलाक देकर घर से निकाला, डेढ़ साल का बच्चा छीना

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र निवासी महिला ने पति पर दहेज की मांग पूरी न होने पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी लगाया है कि पति ने उससे उनका डे़ढ साल का बच्चा भी छीन लिया। मारपीट के साथ जान से मारने की धमकी दी। कहा कि घर वापस आई तो बच्चे को मार देंगे। पीड़िता ने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बाबूपुरवा निवासी मुस्कान ने पुलिस को बताया कि जुलाई 2022 में उनका निकाह जाजमऊ निवासी शरीक अहमद के साथ हुआ था। निकाह के एक माह बाद ही दहेज के लिए उनको प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि सास लइका बेगम, ननद समरीन व तस्मिया, देवर अमान अहमद, ससुर शकील अहमद दहेज को लेकर प्रताड़ित करते थे। 

मुस्कान के मुताबिक 2 जनवरी की दोपहर करीब एक बजे पति और ससुरालीजनों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। उनके डेढ़ साल के बेटे को उनसे छीन लिया और तलाक तलाक तलाक कहकर घर से निकाल दिया। घर से निकाले जाने के बाद उन्होंने भाई और जाजमऊ पुलिस को सूचना दी। इसके बाद जाजमऊ थाना प्रभारी ने ससुरालीजनों से बच्चा वापस दिलाया। इस संबंध में बाबूपुरवा प्रभारी निरीक्षक अजय ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पति और ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एसजीएसटी के उच्चाधिकारियों का सचल दल पर भरोसा हुआ कम, फैक्ट्रियों में लगे कैमरे, सीधे दफ्तर से होगी निगरानी

 

ताजा समाचार

इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह