बाराबंकी: चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही पुलिस, इस क्षेत्र में बदमाशों की दहशत
रामसनेहीघाट/बाराबंकी, अमृत विचार। बीते कई माह में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करने में जैदपुर थाना अंतर्गच चौकी अहमदपुर प्रभारी फिसड्डी साबित हो रहे हैं। कच्ची शराब व अन्य घटनाओं के मामलों में बदमाशों को पकड़ने में भले ही पुलिस खुद को तीसमारखां समझती हो, लेकिन चोरी के मामलों में पुलिस का रिकार्ड अच्छा नहीं है।
पिछले कुछ समय से अहमदपुर चौकी अंतर्गत हाईवे से लेकर कस्बा और गांवो में बदमाशों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर दहशत मचा दी है। सितम्बर 2024 की रात्रि में अहमदपुर कस्बे में दो टैक्सी गाड़ियों के पाइप काटकर पेट्रोल चोरी हुई। लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। नवंबर 2024 की रात प्राथमिक विद्यालय पूरे अमेठिया में चोरों ने ताला तोड़कर वहां रखे समान व रजिस्टर को चुरा लिये।
प्रधानाचार्य आजाद सिंह ने प्रार्थना पत्र अहमदपुर चौकी प्रभारी को दिया। कार्रवाई न होने पर कोतवाली जैदपुर में प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसी माह परसोला गांव में बाइक चोरी की हुई। फिर 17 व 18 नवंबर 2024 की रात्रि में वन माफियाओं ने चोरी से ग्राम छंदवल में आम, शीशम व गूलर के प्रतिबंधित हरे भरे पेड़ों को काट लिया।
18 नवंबर 2024 को दिन दहाड़े ग्राम कटैया में ठेकेदार ननकऊ द्वारा आम का पेड़ किसान रामेश्वर रावत का काटा गया। नवंबर में ही चौथी घटना पूरे अमेठिया की है। जहां के कमलेश कुमार की बकरियों को चोरी हुए कई महीने बीत गए, लेकिन अब तक पता नहीं चला।
कुछ ही दिन बाद 23 दिसबंर को चौकी क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय ककरहा में 23 दिसंबर को चोरों ने गैस सिलेंडर सहित अन्य समान चुरा लिा। जिसकी शिकायत प्रधानाचार्या सरिता शर्मा ने 112, लिखित व ऑनलाइन दर्ज कराई। लेकिन कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा ही पसरा है। नए साल में भी 4 जनवरी को कटैया गांव में घर पर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी, अहमदपुर चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित प्रतिष्ठान से मोबाइल चोरी हो गया। जिसकी शिकायत आलोक यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई।
इसी महीने चौकी से महज 300 मीटर की दूरी पर बाला जी मिष्ठान पर नीरज कुमार का मोबाइल चोरी हो गया। जिसकी ऑनलाइन व लिखित शिकायत पीड़ित ने दर्ज कराई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। वहीं इन तमाम मामलों को लेकर जैदपुर कोतवाल अमित कुमार ने बताया कि चोरी की घटनाओं की जानकारी नहीं है। अहमद पुर चौकी पुलिस से जानकारी लेकर करवाई की जायेगी।
यह भी पढ़ें:-डालर के मुकाबले रुपए की गिरती कीमत पर बोलीं प्रियंका गांधी- देश की जनता को जवाब दें प्रधानमंत्री