कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश

कानपुर के बाबूपुरवा में मंदिर और प्राचीन कुएं पर बन गया मकान: महापौर ने निरीक्षण कर देखा, अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के निर्देश

कानपुर, अमृत विचार। बाबूपुरवा चार राड चौराहे के पास मंदिर और प्राचीन कुएं के ऊपर मकान बन गया। शनिवार को शिकायत पर पहुंची महापौर प्रमिला पांडेय यह देख दंग रह गईं। यहां मंदिर तक जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया था। महापौर ने इसपर वहां रहने वाले लोगों से जानकारी एकत्र की। इसके बाद अधिकारियों को कब्जेदारों को नोटिस भेजने के निर्देश दिये। महापौर ने अवैध कब्जों को चिन्हित कर गिराने के भी निर्देश दिये।

महापौर बाबूपुरवा चार राड चौराहे के पास पहुंची तो यहाँ पर मंदिर परिसर की जमीन पर हुए कब्जे को देखकर भौचक रह गईं। यहां पर मंदिर परिसर की जमीन पर चारों तरफ पक्के मकान बन गए। मंदिर में आने-जाने के रास्ते को भी बंद कर दिया गया था। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में कई वर्षों से पूजा भी नहीं हुई है। बताया गया कि इस प्राचीन मंदिर में मूर्तियां तो मौजूद हैं लेकिन कई वर्षों से पूजा पाठ और रख रखाव न होने के कारण अब पूरा मंदिर बदहाल हो चुका है। इतना ही नहीं कुछ मीटर की दूरी पर स्थित प्राचीन कुएं को पाटकर उसे पर पक्का मकान बना लिया गया। 

पूछताछ में पता चला कि कुएं के ऊपर बना मकान एक बार ढह भी चुका था। बावजूद इसके अतिक्रमणकारियों ने उस पर फिर से निर्माण करा लिया। महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जाएगा और मंदिर परिसर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद के साथ नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कन्नौज में बड़ा हादसा: रेलवे स्टेशन के पास बन रही बिल्डिंग का लिंटर गिरा, 40 मजदूर दबे...24 को निकाला गया

ताजा समाचार

राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह
लखीमपुर खीरी: पुलिस हिरासत में मौत पर सियासत तेज...हुलासी पुरवा पहुंचे स्वामी प्रसाद बोले-प्रदेश में जंगलराज