Mahakumbh को लेकर कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर श्रद्धालुओं की रहेगी कड़ी सुरक्षा: क्विक एक्शन टीम संभालेगी मोर्चा...भीड़ के प्वाइंट चिह्नित
कानपुर, अमृत विचार। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा रहेगी। स्टेशनों व प्लेटफार्मों पर क्विक एक्शन टीम मोर्चा संभालेगी। इसके लिए प्रतिदिन स्टेशन परिसर का निरीक्षण किया जा रहा है। सेंट्रल के चारों प्रवेश द्वार, भीड़ वाले प्वांइट चिह्नित किए गए हैं। शनिवार को श्रद्धालुओं की सुगम आवागमन के लिए अतिक्रमण, मलवा और अवैध पार्किंग हटवाई गई।
स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी, आरपीएफ प्रभारी बीपी सिंह व जीआरपी प्रभारी ओएन सिंह ने शनिवार रेलवे कर्मचारियों के साथ सेंट्रल स्टेशन के चारों प्रवेश द्वार का निरीक्षण किया। सिटी साइड के दोनों, सुतरखाना और कैंट साइड में सड़क पर फैला मलवा, निर्माण सामग्री, अतिक्रमण और अवैध पार्किंग हटवाई। सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों को हिदायत दी।
स्टेशन अधीक्षक ने बताया स्टेशन परिक्षेत्र से बाहर अतिक्रमण, ठेला, आटो, टेंपो व्यवस्थित कराने के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखा है। पुलिस का सहयोग से उसे भी श्रद्धालुओं के आवागमन लायक कराया जाएगा। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि स्टेशन के प्रवेश द्वारों पर भीड़ वाले प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। वहां छिनैती, चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी। आउटरों पर लगातार गश्त होगी। प्लेटफार्मों पर क्विक एक्शन टीम की निगरानी रहेगी।
ये भी पढ़ें- कन्नौज में बड़ा हादसा: रेलवे स्टेशन के पास बन रही बिल्डिंग का लिंटर गिरा, 40 मजदूर दबे...24 को निकाला गया